Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

आज फिर से होगा वैक्सीनेशन महाअभियान
मंदसौर जनसारंगी।
जिले में लगातार कोरोना टीकाकरण जारी है। पहले टीके के बाद अब दूसरा टीका लगाया जा रहा है। अब तक पांच लाख 11हजार 447 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। अब दूसरी डोज के लिए टीकाकरण महाअभियान आज 24 नवंबर को चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने अधिक सेंटर बनाकर लोगों को नजदीकी केंद्रों पर ही टीका लगवाने की कार्ययोजना बनाई है।
टीकाकरण महाअभियान के तहत आज पूरे जिले में बड़ी संख्या में वैक्सीन सेंटरों और मोबाइल टीमों द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। प्रशासन हर प्रकार से प्रयास कर रहा है कि दोनों डोज समय से हर 18 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को लगाए जाए। अब आमजन अपनी जिम्मेदारी समझकर नजदीकी सेंटर पर अपना दूसरा टीका लगवाएं ताकि उसे शासन की योजनाओ से वंचित न होना पड़े और कई जगह असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इसलिए जहां भी वैक्सीन टीम दिखे अपना आधार, वोटर आईडी कोई भी पहचान पत्र दिखाकर या मोबाईल नंबर बताकर शीघ्र दूसरा टीका लगवाएं। कलेक्टर अग्रवाल ने सभी अपील की है कि सभी नागरिक 24 नवंबर को महाअभियान के दिन अपना दूसरा टीका जरूर लगवाएं। स्वयं और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें।
212 केन्द्रों पर आज 66 हजार डोज लगाने की व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीकाकरण महाअभियान में आज 24 नवम्बर को पूरे जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रा में 199 टीकाकरण केन्द्र बनाऐ गये है जहां 59 हजार 700 डोज लगाए जाने की व्यवस्था की गई है।  सभी केन्द्रों पर ऑफलाईन टीकाकरण ही किया जाऐगा। तथा मंदसौर शहर में 13 स्थानों पर 6 हजार 300 डोज लगाऐ जाने का लक्ष्य लिया गया है। यानी मंदसौर शहर समेत पूरे जिले भर में 212 केन्द्रों पर 66 हजार डोज लगाऐ जाने का लक्ष्य है।
बाक्स
दोनो डोज वाले शराबियों को दस प्रतिशत की छूट, विधायक ने जताया विरोध
वैक्सीनेशन महाअभियान से पहले मंदसौर में आबकारी विभाग ने टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु नवाचार प्रारम्भ किया गया जिसमें वैक्सीन के दोनो डोज लगने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर देशी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भूनियाखेडी एवं पूराना बस स्टेण्ड स्थित दूकान पर दस प्रतिशत की छूट प्रदान की जाऐगी। उधर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने ट्वीटर के जरिए इसका विरोध किया और कहा कि यह नवाचार उचित नहीं है और ना ही यह शासन का निर्णय है इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।
नवाचार को लेकर आबकारी विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु महावैक्सीनेशन अभियान जारी है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु मंदसौर नगर की देशी मदिरा दुकान सीतामउ फाटक, भुनियाखेडी, पुराना बसस्टेण्ड के बाहर जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए लगाने वाले केम्प मे आवश्यक सहयोग करने एवं मदिरा उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के प्रति आकर्षित एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रयोग के तौर पर लायसेंसी द्वारा कोविड वैक्सीन के दोनो डोज का प्रमाण पत्र लाने वाले उपभोक्ताओं को मदिरा खरीदी पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि उक्त कार्य में किसी प्रकार का दुरूपयोग न हो।
विधायक सिसोदिया ने यह किया ट्वीट
जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर शराब पीने वालों को वैक्सीनेशन के दुसरे डोज लगाने पर ठेकेदार द्वारा मंदसौर की तीन दुकानों पर दस प्रतिशत भाव में छुट देने की बात कहीं है, यह नवाचार है जो उचित नहीं है और ना ही यह शासन का निर्णय है। इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।

Chania