Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
 कोरोना वैक्सीनेशन के बाद कम से कम दो दिन चिकित्सक शराब से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। जिससे इम्युनिटी पॉवर बना रहे। लेकिन मंदसौर में शराब दुकानों के बाहर शिविर लगाया गया। वैक्सीन लगाकर लोगों ने जमकर दारु गटकी। इधर आबकारी विभाग के वैक्सीन के दोनों डोज लगाने पर दस प्रतिशत शराब के दाम में छूट के आदेश ने प्रदेशभर में जमकर सुर्खियां बटौरी। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चाएं रही। विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कल ही इसका विरोध करते हुए ट्वीट किया था। इसके 24 घंटे के अंदर ही आज इस आदेश को वापिस ले लिया गया।
वैक्सीनेशन को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य अमला रात दिन एक कर रहा है। साथ ही चिकित्सक शुरुआत से ही वैक्सीनेशन के बाद शराब से कम से कम दो दिन दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के बाद शराब पीने या न पीने के संबंध में कोई एडवाईजरी जारी नहीं की है। लेकिन चिकित्सकों के साथ रुस सहित अन्य देशों ने से दूरी बनाने की सलाह दी है। इसके बाद भी शराब की दुकानों के बाहर वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए। दो घंटों में ही 75 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा दिनभर में यह आंकड़ा काफी बढ़ गया। लेकिन अधिकांश लोगों ने वैक्सीनेशन के बाद जमकर शराब पी। वहीं शराब लेने आए ग्राहकों से दुकानदारों ने भी शराब लेने से पहले वैक्सीन लगाने के लिए प्रेेरित किया। वैक्सीन लगाने के बाद लोग शराब लेकर गए। कुल मिलाकर अब यहां यह प्रश्न खड़ा हो गया कि वैक्सीन शराब पीने के बाद इन लोगों पर कारगर साबित होगी या नहीं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट और रुस
शराब का सेवन इम्यून सिस्टम तो इफेक्ट कर सकता है। यही वजह है कि तमाम एक्सपर्ट्स वैक्सीन के बाद कम से कम 45 दिनों तक शराब सेवन से बचने की सलाह देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी को सही तरीके जनरेट होने में कम से कम 3 सप्ताह का समय लगता है। लिहाजा टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए आपको शराब की मात्रा का बहुत कम करनी होगी, ताकि आपके इम्यून सिस्टम पर कोई प्रभाव न पड़े।कंज्यूमर राइट्स प्रोटेक्शन और ह्यूमन वेल बीइंग पर सर्विलांस के लिए रूसी फेडरल सर्विस की प्रमुख एना पोपोवा ने पिछले साल रेडियो को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें कहा था कि वैक्सीन के पहले डोज से दो हफ्ते पहले और दूसरे डोज के तीन हफ्ते बाद तक शराब नहीं पीना है। यानी कुल मिलाकर 8 हफ्ते यानी दो महीने बिना शराब के रहना होगा।
इधर बेवड़ों का दिल टूटा
बुधवार को आबकारी विभाग ने एक बेतुका आदेश जारी कर दिया। वैक्सीन का प्रतिशत बढाने के लिए बुधवार को दिनभर मंदसौर में तीन देशी शराब दुकानों पर दोनों डोज का सर्टिफिकेट बताने पर 10 प्रतिशत की छूट दिए जाने की बात कहीं गई। वही शराब दुकानों के ठीक बाहर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था भी की गई। कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग करने तथा दोनों डोज लगने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर देशी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भूनिया खेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड पर 10 प्रश की छूट प्रदान किए जाने के लिए लिखित आदेश जारी कर दिए गए। लेकिन यह बेतुका आदेश न विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के गले उतरा और न ही बुद्धिजीवी वर्ग के। प्रदेशभर में इस आदेश को लेकर चर्चाए शुरु हो गई। इसके बाद सुबह इस आदेश को वापिस लिया गया। मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आबकारी विभाग के इस फैसले पर आपत्ति जताई । विधायक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- इस तरह का नया प्रयोग उचित नहीं है। यह शासन का निर्णय नहीं है। इससे शराब पीने वालों का शराब की और आकर्षण बढ़ेगा।

Chania