Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पउच पर ना निर्माण तिथी और ना ही एक्सपायरी डेट लिखी फिर भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं
मंदसौर जनसारंगी।

 एक रुपए में सोहन पपड़ी..सुनकर आश्चर्य होगा। लेकिन कई किराना दुकानों पर पाउच में पेड़े, सोहन पपड़ी, लड्डू, नमकीन और भी न जाने क्या क्या बच्चों को परोसा जा रहा है। इन पाउच की कीमत है सिर्फ एक या दो रुपए या अधिकतम पांच रुपए। इन पाउच मेें अधिकांश पर न निर्माण तिथि है और न ही एक्सपायरी डेट। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरित असर हो रहा है।
कुछ साल पहले बच्चों के लिए हानिकारक पदार्थ मैगी नूडल्स में होने की पुष्टि होते ही सरकार ने उसे तो बाजार से हटा दिया था। परंतु बाजारों में बिक रहे अन्य अमानक खाद्य पदार्थों की न तो जांच की व्यवस्था है और न ही जिम्मेदार इन्हें रोक रहे हैं।कई तरह की सामग्री पर तो निर्माता का नाम ही नहीं है।खाद्य विभाग की नजर से ये क्यों बचे हुए हैं, यह तो विभागीय अधिकारी ही बता सकते हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में फिंगर, पॉपकार्न, कुरमुरे, आलू चिप्स, चॉकलेट, सोहन पपड़ी सहित शीतल पेय के नाम पर धीमा जहर बेचा जा रहा है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो रहा है। सामग्री पर न निर्माण की तिथि अंकित है और न ही एक्सपायरी डेट। न कंपनी का नाम है और न ही यह जानकारी कि इसमें क्या मिलाया जा रहा है? घटिया तेल और सामग्री से बने पदार्थ प्लास्टिक की थैलियों में तीन-चार माह तक पुराने बिक रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार देखने में यह पदार्थ खराब नहीं मालूम होते हैं। इसलिए लंबे समय तक इन्हें बेचा जा सकता है। स्कूल खुलने के बाद अब इनकी खपत और बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बिक्री पुरानी बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों हो रही है।

रंग बिरंगे चटपटे पदार्थ

कीमत -1 रुपए प्रतिनग
कहां मिलती है - गली मोहल्ले और स्कूलों के पास।
कंपनी का नाम-सिर्फ रोचक और आकर्षक नाम।
निर्माण स्थान- जानकारी अंकित नहीं।
एक्सपायरी डेट- न निर्माण की तिथि, न एक्सपायरी डेट अंकित
मिश्रण-कोई जानकारी अंकित नहीं


स्वास्थ्य पर पता है विपरीत प्रभाव

’मैगी की तरह दूसरे नूडल्स से कैंसर तक की संभावना होती है।
’इस तरह के पदार्थों से एलर्जी की संभावना रहती है।
’घटिया तेल और सामग्री से बने पदार्थ से अस्थमा रोग का खतरा।
’पुराने खाद्य पदार्थों से उल्टी-दस्त की संभावना।
’चटपटे मसालों से बनी वस्तुओं में बैक्टिीरिया के कारण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक।
’बच्चों के शरीर पर पुराना तला हुआ पदार्थ धीमा जहर की तरह काम करता है।
(जैसा कि चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ केएल राठौर के अनुसारा)


5 रुपए में ठंडा

कीमत - 5 रुपए प्रति बॉटल
निर्माण स्थान - अजमेर
कहां मिलती है - रेलवे स्टेशन रोड और पुरानी बस्तियों में।
एक्सपायरी डेट -नहीं लिखी हुई
मिश्रण -जानकारी अंकित नहीं


सोहन पपड़ी और पेड़ा

कीमत -एक रुपया प्रति पपड़ी।
निर्माण स्थान -जगह का नाम नहीं, सिर्फ इंडिया
कहां मिलती है - स्कूलों के आसपास, कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में।
एक्सपायरी डेट -नहीं लिखी हुई
मिश्रण-जानकारी अंकित नहीं


पैकिंग में चटपटा नमकीन

कीमत -पांच रुपए प्रति पैकेट
कहां मिलती है-गलियों में संचालित किरानों की दुकानों में।
निर्माण स्थान- मंदसौर
एक्सपायरी डेट - तीन माह (पर निर्माण तिथि दर्ज नहीं)
मिश्रण-चावल, खाने का तेल, मक्का, चने का बेसन।


बिना मार्का की दूध मलाई और रंग-बिरंगी टॉफी

कीमत -1 रुपए में दो से तीन।
निर्माण स्थान -नहीं लिखा हुआ।
कहां कहां मिलती है -स्कूलों के आसपास और पुरानी बस्तियों में।
कंपनी का नाम-सिर्फ प्लास्टिक की थैली में गोलियां।
एक्सपायरी डेट-नहीं लिखी हुई।
मिश्रण-सिर्फ रंग और सेक्रीन।
Chania