Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मल्हारगढ़ जनसारंगी।
 जेल में बंद बेटे से मिलकर घर लौट रहे बाइक सवार माता-पिता को मल्हारगढ़ राजमार्ग पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सीताबाई पति प्रेमचन्द्र बागरी उम्र 45  निवासी बामनिया जिला नीमच अपने पति के साथ मन्दसौर से बामनिया जा रहे थे। दोनों मंदसौर जेल में किसी अपराध में  बंद बेटे से मिलकर लौट रहे थे। मल्हारगढ़ बस स्टैंड पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक एच आर 56 ए 7586 ने उनकी बाइक क्रमांक एमपी 44 एमजे 8289 को टक्कर मार दी जिसके बाद घटनास्थल पर भीड जमा हो गई, लोग घायल की सहायता करने के बजाय देखते रहे व पीडिता दर्द से कराहती रही लेकिन उसे मदद नही मिली। उसके बाद एम्बुलेंस का इंतजार किया लेकिन एम्बुलेंस नही मिली जिसके बाद पुलिस 100 डायल से घायल को अस्पताल ले गए डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया ।
बच सकती थी महिला की जान
घटना के बाद मोके पर आधे घण्टे तक लोग तमाशा देखते रहे कोई मदद को आगे नही आया ।100 डायल भी बस स्टैंड खड़ी रहती है लेकिन वह घायल को उठाने के लिए कतराती रही बाद में लोगो के आक्रोश के बाद अस्पताल से शव का स्ट्रक्चर लाये व शव को 100 डायल से अस्पताल ले गए।उसके बाद अस्पताल में टोल की एम्बुलेंस आई जब तक महिला की मौत हो गई थी।डॉक्टरों के अनुसार अगर महिला को जल्दी अस्पताल पहुँच जाती तो बच जाती क्योकि देर होने के कारण महिला के शरीर का ब्लड ज्यादा बह गया था।पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।
फोरलेन कंपनी की लापरवाही
फोरलेन कम्पनी द्वारा एक मार्ग को विधुत ग्रिड से बस स्टैंड तक बन्द कर रखा था वह फोरलेन पर डामरीकरण का कार्य चल रहा था। रास्ता बंद कर रखा था।इस दौरान बड़े व छोटे वाहन मन्दसौर जाने वाले रास्ते से आना -जाना हो रहा था इसी कारण मन्दसौर से आ रहे बाइक सवार भी गलत दिशा वाले रोड पर आए व बस स्टैंड आते हुए जैसे वह नीमच के रोड पर टर्न ले रहे थे कि तेज गति से आ रही प्याज की ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी ।ट्रक महिला के पैरों को रौंदते हुए आगे बड़ी जिससे पेर खत्म हो गए थे व ब्लड बह गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

Chania