Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सीतामऊ में है पदस्थापना, कार नही मिलने के कारण कर रहे थे परेशान
सीतामऊ जनसारंगी।
 सीतामऊ में पदस्थ सब इंस्पेक्टर, उनके इकलौते बेटे, पत्नी और चार बेटियों के खिलाफ बहू ने दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज करवाई है। दहेज में कार नहीं लाने पर पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। सब इंस्पेक्टर जोरसिंह डामोर का परिवार रतलाम में शुभमश्री कॉलोनी में रह रहा है। प्रताड़ित करने पर बहू मायके बदनावर चली गई और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। महत्वपूर्ण बात यह है कि कायमी करवाने वाले लडक़ी के पिता भी पुलिस विभाग में होकर थाना प्रभारी है।
मायके बदनावर रह रही भावना ने पुलिस को बताया राहुल पिता जोरसिंह डामोर से 22 फरवरी 2016 को रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। शादी के समय माता-पिता ने सोने की 22 ग्राम वजनी सोने की चेन, एक तोले की अंगूठी, चांदी का 300 ग्राम वजनी कड़ा, टीवी, फ्रीज, कूलर, सोफासेट और गृहस्थी का सामान दिया। शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक रहा। फिर दहेज में कार नहीं लाने की बात पर पति राहुल, ससुर जोरसिंह पिता तेलाजी डामोर, ननद प्रिया पति गजेंद्रसिंह देवड़ा और मोनिका पति भंवरसिंह भूरिया ताने मारने लगे। काली है कहकर प्रताड़ित करते और घर की छोटी-छोटी बात पर विवाद करने लगे। गर्भवती हुई तो प्रताडऩा बढ़ गई और इलाज नही करवाया। माता-पिता ससुराल आकर इलाज करवाने ले जाते थे। 20 फरवरी 2018 को निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। डिलेवरी और इलाज का बिल पिताजी ने दिया।भावना के अनुसार डिलेवरी के मायके गई तो पति और ससुराल वाले पांच महीने तक लेने नहीं आए। पांच महीने बाद ससुर जोरसिंह ससुराल लेकर आए। ससुराल में पति ने मंदसौर निवासी अनीता से प्यार करने और शादी की बात कही। ससुराल में कार को लेकर प्रताडऩा फिर शुरू हो गई। माता-पिता और रिश्तेदारों से मिलने नहीं देते, त्योहार पर मायके जाने का कहती तो मारपीट करते थे।
पति ने कहा-अनीता से करेगा शादी
शादीशुदा ननद मोनिका पति भंवरसिंह भूरिया, प्रिया पति गजेंद्र देवड़ा, कविता पति जितेंद्र निनामा प्रताड़ित करती थी। जून में पति ने भावना को बताया मंदसौर की अनीता से प्यार करता है और उससे शादी करेगा। ननद प्रियंका ने उसका समर्थन किया। प्रताडऩा से परेशान भावना जून-21 में मायके आ गई और माता-पिता तथा मौसी को बताया। मायके वालों ने बातचीत की तो 30 जून 2021 को सास-ससुर और पति बदनावर आए। बातचीत हुई परंतु तीनों भावना को कहकर गए कि कार लेकर रतलाम आना। कार नहीं लाई तो ससुराल में नहीं रखेंगे। भावना की शिकायत पर बदनावर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर जोरसिंह डामोर, उनकी पत्नी संगीता, बेटे राहुल, बेटी मोनिका, कविता, प्रिया तथा प्रियंका के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


Chania