Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

/मन्दसौर (जेपी तेलकार)। जिला अस्पताल में 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, बालिका के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। बालिका का इलाज करने गए डाॅक्टर को नर्स ने इलाज करने से रोका, आखिरकार इलाज नही मिलने से बालिका ने दम तोड़ दिया, जबकि इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाॅक्टर ड्यूटी पर ही नही था, यह सब तब उजागर हुआ जब पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपकसिंह चोहान ने उपचार में लापरवाही को लेकर सीएमएचओ व डाॅक्टर से चर्चा की। इसमें अस्पताल की प्रबन्धन की लापरवाही भी सामने आई, इसका आॅडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जानकारी के अनुसार मंदसौर हनुमान नगर निवासी कन्हैयालाल राठौर की 13 वर्षीय पुत्री वंशिका की सिर दर्द होने पर दोपहर 2 बजे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, अचेत होने से बालिका को इमरजेंसी में भर्ती कर दिया, आॅक्सीजन लगा दी। लेकिन उपचार नही किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बालिका को चिकित्सक ने देखा नही, उपचार के अभाव में शाम 6 बजे बालिका की मौत हो गई।
पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मोबाइल पर बात की तो उजागर हुई लापरवाही:-
पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपकसिंह चैहान ने बालिका वंशिका के समुचित इलाज को लेकर जब जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तैनात कर्मचारी से बात की तो अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई। इसका आॅडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इमरजेंसी में तैनात कर्मचारी का कहना था बालिका भर्ती है उनका इलाज डाॅ. घनश्याम पाटीदार कर रहे है, जब चैहान ने डाॅ. पाटीदार से चर्चा की तो उनका कहना है मुझे इलाज करने से रोका जा रहा है, मुझे ड्यूटी तैनात नर्स ने अन्दर ही नही जाने दिया और कहा कि अभी ड्यूटी पर रोहित हरगोड़ ही वही अन्दर जा सकते है। चिकित्सक पाटीदार ने चैहान के समक्ष पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि मन्दसौर अस्पताल की हालते खराब है, हमारी कोई नही सुनता कार्रवाई करवाओ, नर्स अपना ईगो दिखा रही है, कार्रवाई करवाओ इनके खिलाफ। बाद में जब चैहान ने सीएमएचओ केएल राठौर से चर्चा की तो बोले में दिखवता हंू, यह कहकर इतिश्री कर ली।
लापरवाह जिला सीएमएचओ को जानकारी होने के बाद भी बने अनभिज्ञ:-
जिला सीएमएचओ केएल राठौर को पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी अनभिज्ञ बने रहे। इस प्रतिनिधि ने जब सीएमएचओ से चर्चा की तो बोले कब हुआ यह, मेरी जानकारी में नही है, जब कहा कि आपकी चर्चा हुई है, उसकी काॅल रिकार्डिंग वायरल हो रही है तो बोले कि अभी तो बालिका का इलाज चल रहा है। जब प्रतिनिधि ने कहा कि बालिका की मृत्यु हो चुकी है तो बोले कि मुझे जानकारी नही है कि कब मृत्यु हुई। जब उनसे चिकित्सक व नर्स की लापरवाही की बात कही तो उनका कहना था दिखवाते है, कार्रवाई करेंगे। जबकि डाॅक्टर हरगोड़ से चर्चा करना चाही तो उन्होंने काॅल रिसिव नही की।

Chania