Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि दी
मंदसौर । समाजसेवी श्री सत्यनारायण गर्ग का 78 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। श्री गर्ग की अंतिम यात्रा निवास स्थान जमीदार कॉलोनी से चकडोल में  ढोल धमाकों व बेंड बाजो के साथ निकली। निवास स्थान पर मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया सहित अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा श्री गर्ग के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अंतिम यात्रा  नगर के प्रमुख मार्गो से  होती हुई मुक्तिधाम पहुंची जहां पर श्री गर्ग की चिता को मुखाग्नि पुत्रगण हरीश,महेश,रमेश(रम्मू) व परिजनों ने दी।
मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा मे आचार्य प. देवेंद्र शास्त्री ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गर्ग का जीवन समाज व धर्म के प्रति पूरी तरह समर्पित रहा।  अध्यात्म के क्षेत्र में आपकी काफी गहरी रुचि थी । अध्यात्म के क्षेत्र में आपने काफी यश एवं प्रतिष्ठा प्राप्त की है। ऐसे विरले व्यक्तित्व का अचानक यू चले जाना संपूर्ण समाज के साथ-साथ अध्यात्म के क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है।
अग्रवाल समाज देसी पंचायत के संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि श्री गर्ग एक निष्काम कर्मयोगी व्यक्ति थे । सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में आरंभ से ही आपकी विशेष रुचि रही है।
शोकसभा में कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, भाजपा नेता नरेश चंदवानी,  वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल, डॉ घनश्याम बटवाल ,आरवी गोयल नीमच ,  केशव सत्संग ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश सेठिया,  चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय डोसी, अग्रवाल नेमीनाथ मंदिर के प्रमुख प्रहलाद गोयल मिर्ची वाला,फतेहपुरिया अग्रवाल पंचायत से सुनिल बंसल, सामाजिक समरसता मंच प्रमुख सत्यनारायण सोमानी ,  नीमच अग्रवाल समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर वाले,कमल दादा नीमच,दीपक गर्ग नीमच,  राधेश्याम शर्मा पार्टनर
, प्रो.अशोक अग्रवाल , कारुलाल सोनी,  विनोद मेहता डॉ भानु प्रताप सिसोदिया,रितेश गोयल नीमच उमेश पारिख दाऊ भाई विजयवर्गीय,राकेश जैन , संजय मुरडिया, संतोष गोयल, राजकुमार सिंहल, हेमंत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
 शोक सभा का संचालन अग्रवाल समाज देसी पंचायत के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने किया।  शोक सभा समाप्ति के पश्चात दिवंगत आत्मा के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। गर्ग  परिवार द्वारा मुक्तिधाम में लकड़ी खाते में ₹11000 की राशि प्रदान की गई ।  तथा एक शिलालेख  अंकित करवाया जाएगा। जन सहयोग से झोली में 14262 रुपए की राशि प्राप्त हुई।

Chania