Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

स्व.गर्ग की स्मृति में कोरोना काल में बेसहारा हुए 14 बच्चों की सहायता का विधायक की पहल पर हुआ नवाचार
   गर्ग परिवार व मानवता मिशन ट्रस्ट द्वारा दिये जायेंगे एक लाख रुपये 
मंदसौर। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं  धर्म सेवा में अग्रणी श्री सत्यनारायण गर्ग की स्मृति में गर्ग परिवार द्वारा नगर व आसपास के क्षेत्र के 50 से अधिक धर्म स्थलों के लिए दान राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही गर्ग परिवार ने नवाचार करते हुए कोरोनाकाल में अपने माता पिता को खो चुके नगर के 14 बच्चों के लिए पिताश्री स्व. श्री गर्ग की स्मृति में 50 हजार रु. प्रदान करने की भी घोषणा की गई। शोक प्रसंग पर उपस्थित प्रसिद्ध राम कथाकार आचार्य श्री रामानुज जी ने भी मानवता मिशन ट्रस्ट की ओर से इन बच्चों की सहायतार्थ 50 हजार रु देने की घोषणा की।
यह बड़ा ही अनुकरणीय प्रसंग है श्री गर्ग के उठावने में सम्मिलित विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने जब यह बताया कि मन्दसौर में 14 बच्चे कोरोना काल में अपने माता-पिता दोनों को खो चुके हैं तो स्व.श्री गर्ग के तीनों पुत्रों महेश,हरीश व रम्मू गर्ग ने  दिवंगत पिता श्री की स्मृति
में इन बच्चों के लिये तत्काल सहयोग राशि घोषित की ओर आचार्य रामानुज जी भी इस बात से द्रवित हुए और तत्काल मानवता मिशन ट्रस्ट से इतनी ही राशि देने की पहल की। कोरोना से यतीम हुए 14 बच्चों को यह 1 लाख रु की राशि सहयोग स्वरूप दी जाएगी।
इस अवसर श्रद्धांजलि देते हुए आचार्य श्री रामानुजजी ने कहां कि उन्हें ठीक से कथा करना भी इसी मंदसौर ने सिखाया हैं।तभी से  स्वर्गीय श्री गर्ग की उनसे आत्मीयता थी वे पूरी आत्मीयता के साथ सदैव उनसे मिलते थे। उनका परिवार बहुत सौभाग्यशाली हैं जिन्हें ऐसे साधु पुरूष का सानिध्य मिला। श्री गर्ग  धर्म क्षेत्र व समाज के प्रति पूरी तरह समर्पित व निष्ठा भाव के साथ सदैव प्रत्येक कार्य मे अग्रणी रहते थे।  जब भी उनके सामने कोई अच्छी बात आती थी  वे उस कार्य को सदैव पूरा करते थे। स्व. गर्ग के परिजन भी उनके बताए मार्ग पर चल रहे है यह उनके संस्कारो की ही देन हैं।
आचार्य श्री रामानुजजी ने कहा कि कोरोना   की महामारी में अनेक परिवारों में बाल गोपाल के ऊपर से साया उठ गया ऐसे में विधायक श्री सिसोदिया के सुझाव पर परिजनों ने उन नाबालिग बच्चो की परवरिश में 50 हजार की सहयोग राशि दिए जाने की स्वीकृति देकर अनुकरणीय कार्य किया है । आचार्य श्री ने कहा कि ऐसे सद कार्यो में उनके ट्रस्ट मानवता मिशन  की ओर से भी 50 हजार की सहयोग राशि प्रदान की जावेगी । आपने आव्हान किया कि परोपकार के कार्यो में व्यक्ति को अपने धन का सदुपयोग करना चाहिए।
 गर्ग परिवार द्वारा स्व. श्री सत्यनारायण जी गर्ग की स्मृति में अनेक मंदिरों,  धार्मिक व , सामाजिक संस्थाओ को सहयोग राशि दिए जाने की घोषणा की जिसमे सर्वश्री नरसिंह मंदिर,  श्री अन्नक्षेत्र न्यास समिति , श्री गोपाल कृष्ण गौशाला, श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर, सेवा बैंक, श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर , बालाजी मंदिर पुरानी मंडी,   केशव सत्संग भवन, श्री मैनपुरीया आश्रम, गोरधननाथ मंदिर, श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर ,
श्री मंशापूर्ण महादेव, श्री चिंताहरण बालाजी तोपाखेड़ा, श्री बहीपार्श्वनाथ तीर्थ, भाई , श्री अग्रवाल नेमिनाथ जैन मंदिर , हरकिया खाल बालाजी, श्री रामद्वारा,  नालछा माता मंदिर, पक्षी चुग्गादाना घर मंडी , रोटरी आहार केंद्र, बड़े बालाजी बस स्टैंड , श्री शक्तिधाम केड, दिवाक माता मंदिर , महावीर पुस्तकालय , रेलवे जल समिति , श्री चिंताहरण महादेव मंदिर,  श्री जलेश्वर महादेव मंदिर , श्री जगदीश मन्दिर, अपना घर बालग्रह, वृद्धआश्रम ,  विक्षिप्त महिला आश्रम, सम्मिलित है।
Chania