Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

ओमिक्रॉन की भारत में एंट्री,बेंगलुरू में एक विदेशी समेत दो ओमिक्रॉन संक्रमित मिले
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना की तीसरी लहर की आहट के साथ ही अब मंदसौर में भी प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जूट गया है। गुरूवार को मंदसौर कलेक्टर गौतमसिंह और पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार पाण्डेय अमले के साथ सड़क पर उतरे और लोगों को मास्क पहनाने के साथ जागरूकता बरतने की अपील की। उधर कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी पहुंच गया है। देश में इसके पहले दो मरीज कर्नाटक में मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। इनमें एक 66 साल का विदेशी नागरिक है, जो पिछले दिनों साउथ अफ्रीका गया था, जबकि दूसरा बेंगलुरू का 46 साल का हेल्थ वर्कर है। दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस विदेशी नागरिक की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है, बेंगलूरू म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से जारी इस नागरिक की ट्रैवल रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 नवंबर को बेंगलुरू पहुंचने पर वह पॉजिटिव पाया गया था। उसे होटल में क्वारैंटाइन करने के बाद उसके संपर्क में आए 240 लोगों का टेस्ट किया गया, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इस विदेशी नागरिक ने 27 नवंबर की रात को 12 बजकर 12 मिनट पर होटल से टैक्सी ली और एयरपोर्ट पहुंचकर वह यूएई के दुबई शहर के लिए रवाना हो गया। म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने अपनी रिपोर्ट में यह नहीं बताया है कि जाने से पहले उस विदेशी की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी या नहीं। इससे पहले कोरोना के निपटने की तैयारियों को शुरू कर दिया है। मंदसौर में भी कोरोना के खतरे को लेकर अभी से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलेभर में अधिकारी सडक़ों पर उतरक रोको टोको अभियान के तहत मॉस्क बांट रहे हैं। साथ ही लोगों से मॉस्क पहनने की अपील कर रहे हैं। ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण हो या मॉस्क को लेकर चलाया जा रहा अभियान। कल ग्रामीण क्षेत्रो में कलेक्टर गौतमसिंह और एसपी सुनील कुमार पांडे ने दौरा कर खुद लोगों को मॉस्क पहनाए और गुरूवार को मंदसौर शहर की सड़कों पर उतरकर यहां पर लोगों को मॉस्क वितरण किए। जिन लोगों ने मॉस्क नहीं लगाया था। उन्हे मॉस्क पहनने की अपील की। इधर सीतामऊ में भी तहसीलदार वैभव जैन, नायब तहसीलदार टीना मालवीय सहित अमला सडको पर उतरा। लोगों को मॉस्क बांटे गए।

एमपी में 24 घंटे में 12 नऐ केस
गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस आए हैं, वहीं 8 लोग स्वस्थ हुए है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 128 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के गायब होने की खबर पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जो सूची भेजी है उसमें 70 लोगों से संपर्क कर लिया गया है। शेष अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा जोकि आसपास के जिलों से है। मास्क के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश पुलिस श्नो मास्क-नो मूवमेंटश् अभियान चलाएगी। तीन दिन चलने वाले इस अभियान में पुलिसकर्मी लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए विनम्रता के साथ निवेदन करेगी।

Chania