Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी
ग्राम सरकार के चुनावों का आगाज हो चुका है और प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही गैर दलीय आधार पर होने वाले चुनावों में प्रत्याशियों के लिए लगभग 120 चुनाव चिन्ह भी तैयार कर लिए गए है। इनमें वायुयान, जीप, ट्रैक्टर, फावड़ा कपड़े, बर्तन सहित घर का पूरा सामान, खेत, स्कूल, इलेक्ट्रानिक सामान, बनियान, कमीज, फ्राक और कोट भी शामिल हैं। जिपं सदस्य के लिए 39, जनपद सदस्य के 23, सरपंच के 24 और पंच के लिए 10 चिन्ह रखे हैं। इसके बाद भी इन पदों के लिए चुनाव चिन्ह से ज्यादा उम्मीदवार होते हैं तो अलग से 24 चिन्ह रिजर्व रखे गए हैं जो मांग पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आयोग ने 2014 में इन्हीं चिन्हों पर चुनाव कराए थे अब इनका इस्तेमाल फिर से होगा। जिपं, जपं, सरपंच और पंच के मिलाकर कुल 6 हजार से अधिक उम्मीदवार चुने जाने हैं। प्रत्येक पद पर औसत 8-10 उम्मीदवार उतरते हैं। इसीलिए एक पद के लिए अधिकतम 10 से लेकर 39 चिन्हो रखे गए हैं।
किस पद के लिए कौन से चिन्ह रहेंगे
जिपं सदस्य -
 तीर कमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्व, सिलाई मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी,मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडासी, गैस बत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरजमुखी।
जपं सदस्य -
 ब्लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बॉक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोपू, चारपाई और दरवाजा।

सरपंच -
 चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूबलाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम-दवात, कुंआ, गेहूं की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हाकी और गेंद, टोप और वायलिन।
पंच -
 सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलना।

रिजर्व चिन्ह -
 बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्कूटर, जीप, वायुयान, रोड-रोलर, सेव, मूली, आम, केला, लेडीज पर्स, बल्लेबाज, डबल-रोटी, केक, गाजर, कोट, डोली, आइसक्रीम, शटल, टेंट और छड़ी।

Chania