Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
मंगलवार को औघोगिक क्षेत्र में सड़क पर मिले संबल योजना के श्रमिक कार्ड को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है । इस मामलें में अभी तक जांच भी शुरू नहीं हुई है लेकिन लगता है दोषियों को बचाने की रणनीति तैयार कर ली गई है। जांच से पहले ही जनपद सीईओं ने इस मामलें को लेकर कहा कि एक साल पहले ग्राम पंचायत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बैग चोरी हो गया था, उसी बैंग में कार्ड थे। उल्लेखनिय है कि 2018 में विधानसभा चुनाव में सरकार के फेदबदल होने के बाद जिले में संबल योजना में तब तक तैयार हो चुके सभी कार्ड नहीं बंटे थे और अब इस तरह सड़क पर मिल रहे है जो कई नऐ सवालों को जन्म दे रहे है।
मजदूर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये बनाये गये संबल कार्ड सड़क पर मिलने का मामला बेहद गंभीर है। सड़क पर कार्ड किन लोगों ने फेंके इसका पता नहीं लगा है। मामले में पंचायत समन्वयक सहित अन्य अधिकारियों की टीम गठित की गई है। वर्ष 2018 में जो कार्ड बनकर तैयार हो गये थे, उनमें से कई कार्ड विधानसभा चुनाव के बाद हितग्राहियों तक नहीं पहुंचे। शेष बचे रहे कार्डाे को पंचायत व नपा में ही रख लिया गया था। श्रम विभाग के अनुसार जिले में करीब छह लाख हितग्राहियों के श्रमिक कार्ड बनाये गये थे, इसके बाद भौतिक सत्यापन किया गया, जिनमें करीब 2.20 लाख हितग्राही अपात्र पाये गये। अब 3.80 लाख लोग ही संबल योजना में पात्र बचे है। मंदसौर नपा क्षेत्र में 32 हजार लोगों के संबल योजना में कार्ड बनाये गये थे, अधिकारियों का कहना है कि सभी कार्ड वितरित किये गये है। हालांकि भौतिक सत्यापन के बाद कितने कार्ड अपात्र पाये गये है यह नपा के संबंधित अधिकारियों को भी नहीं पता है।
जिले में श्रमिक वर्ग के लिये करीब छह लाख संबल कार्ड बनाये गये है। वर्ष 2018 में सभी कार्ड बनकर तैयार हो गये थे। लेकिन सभी हितग्राहियों को कार्ड का वितरण नहीं हुआ। इसी बीच विधानसभा चुनाव के बाद सरकार में फेरबदल हो गया और बने बनाये संबल योजना के कार्ड का वितरण नहीं हो पाया था। इसके बाद कई हितग्राही कार्ड का इंतजार ही करते रह गये और अब वे कार्ड सड़क पर मिल रहे है। मंदसौर जनपद सीईओ श्री वर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में श्रम विभाग के माध्यम से श्रमिक कार्ड आए थे, उस समय सभी कार्ड का वितरण नहीं हो पाया था।
ईधर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर मिले संबल योजना के करीब 150 श्रमिक कार्ड के मामले में मंदसौर जनपद सीईओ पीसी वर्मा ने एक जांच टीम का गठन किया है। पंचायत समन्वयक सहित अन्य अधिकारियों को इस टीम में शामिल किया गया है। यह टीम पड़ताल करेगी कि ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया के संबल योजना के श्रमिक कार्ड मंदसौर में औद्योगिक क्षेत्र की सड़क पर कैसे पहुंचे। सीईओ श्री वर्मा ने बताया कि श्रमिक कार्ड सड़क पर मिलने के मामले में जांच टीम बनाई गई है। अभी तक यह पता चला है कि ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बैग वर्ष 2020 में चोरी हो गया था। उस बैग में श्रमिक कार्ड एवं कुछ अन्य दस्तावेज थे। बैग चोरी के मामले में कर्मचारी द्वारा पुलिस में भी शिकायत की गई थी। सड़क पर जो कार्ड मिले है वे उसी बैग में रखे हुए कार्ड हो सकते है, अभी जांच चल रही है।
प्रकाश डोडवे, सहायक श्रम अधिकारी, मंदसौर ने बताया कि संबल योजना में जिले में छह लाख श्रमिक कार्ड बनाये गये थे। इसमें भौतिक सत्यापन के बाद 2.20 लाख हितग्राही अपात्र पाये गये। अभी 3.80 लाख हितग्राही पात्र है। जो लोग अपात्र पाये गये है वे पुनः सत्यापन के लिये जिला पंचायत सीईओ के नाम आवेदन दे रहे है, इसके बाद आवेदन हमारे पास आता है। औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर मिले श्रमिक कार्ड के मामले में जनपद सीईओ मंदसौर को लिखा है, सभी कार्ड अपात्र है या नहीं इस संबंध में जांच चल रही है।

Chania