Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


पर्वतारोही कृष्णा कनौजिया और नेहा शर्मा 20 दिसंबर को लौटेंगे मंदसौर  
मंदसौर। मंदसौर के पूर्व एनसीसी कैडेट कृष्णा कनौजिया एवं सुश्री नेहा शर्मा ने रेनोक पर्वत, 15500 फीट हाइट पर पर्वतारोही कोर्स पूर्ण कर लहराया तिरंगा यह कोर्स हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल संस्थान के डायरेक्टर ग्रुप कैप्टन जय किसान (भारतीय वायुसेना) के नेतृत्व में आयोजित किया गया था । जिसमें पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों से चयनित पर्वतारोहियों का चयन किया गया यह कोर्स 19 नवंबर 21को प्रारंभ हुआ था जहां मंदसौर से कृष्णा कनौजिया और नेहा शर्मा ने बहादुरी के साथ पर्वतारोही कोर्स में भाग लिया कोर्स के 24 वें दिन कोर्स की टीम ने पूरी ट्रेनिंग पूर्ण कर रेनोक पिक 15500 फ़ीट हाइट फीट सबमिट कर तिरंगा फहराया कोर्स के दौरान कई आपदाओं एवं रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर कोर्स कमांडर नंदूप भूटिया, इंस्ट्रक्टर तेनजिंग सर, तंजन, आदित्य सर, सूरज सर,अभिषेक सर, लेखराज सर, धावा सर, इमरान सर, संजोग सर, नवीन सर, सूरज भौमिक , द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । कोर्स के दौरान रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, पिच क्लाइमिंग, रेस्क्यू रेपलिंग, झुमारींग, झुमार क्लाइमिंग, आइस क्राफ्ट, 2 पॉइंट, 10 पॉइंट, -20 डिग्री मैं रह कर प्रशिक्षण प्राप्त किया । आज सभी पर्वतारोही बेसकैंप दार्जिलिंग पहुंचे हैं जहां कल प्रैक्टिकल एवं लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पर्वतारोही को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रोंज मेडल से 17 दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा। समापन के पश्चात सभी पर्वतारोही अपने घर की ओर प्रस्थान करेंगे यह दोनों पर्वतारोही मंदसौर जिला माउंटेनियरिंग एडवेंचर एसोसिएशन मंदसौर के सदस्य हैं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर मंदसौर के लोकप्रिय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, इंदौर ग्रुप मुख्यालय ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट (वी.एस.एम.) भारतीय सेना, 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच बटालियन कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी बिहारी सिंह, तहसीलदार मुकेश सोनी, तहसीलदार नारायण नांदेडा, सिविल डिफेंस जिला अधिकारी एवं जिला एनसीसी समन्वयक विजय सिंह पुरावत, मेजर आर.के. व्यास, चीफ ऑफिसर वीरेंद्र कुमार तिवारी, टी ओ विक्रम शर्मा, धीरज शुक्ला, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 प्राचार्य धर्मपाल सिंह देवड़ा, पूर्व जल सेना अधिकारी एवं यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला दशपुर राइफल शूटिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सचिन जैन, उपाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, सह सचिव राकेश श्रीवास्तव, जिला माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के सचिव एवं ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया, सह सचिव एवं सीनियर माउंटेनियर जेनिश बरडीया, बेसिक माउंटेनियर सुश्री नेहा राठौर एवं समस्त मीडिया साथियों द्वारा बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त जानकारी जिला माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विजय सिंह पुरावत ने दी ।


Chania