Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सुशासन भवन में आपदा प्रबधंन समिति से की चर्चा, प्रजेन्टेशन के माध्यम से ली जानकारी
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है। हेल्थ मिनिस्ट्री,आईसीएमआर और नीति आयोग ने अचानक शुक्रवार को एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोगों को चेतावनी भरे लहजे में ओमिक्रॉन से सतर्कता और सावधानी बरतने को कहा। सरकार ने ये भी कहा है कि जिन जिलों में 5 प्रतिशत से ज्यादा केस हैं, वे जरूरी तैयारी शुरू कर दें। ईधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव मंदसौर में कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे तक जिला अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेश दिक्षित और जिला उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल भी मौजूद थे। निरीक्षक के बाद मे प्रभारी मंत्री ने सुशासन भवन में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सम्मिलित होकर चर्चा की और कोविड-19 से बचाव के लिए समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ली।
बैठक में प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई है। जिला कोरोना से बचने के लिए हर मोड़ के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि संकट के दौर में निस्वार्थ रूप से सेवा करने वाले लोगों को ऑफिशियल टाइप का दर्जा प्रदान किया जाए। जिससे ऐसे लोगों को कार्य करने में किसी प्रकार की रुकावट न आए। जिससे ऐसे व्यक्तियों का मनोबल भी बढ़ता है। कलेक्टर गौतमसिंह ने कहा कि जिले में सभी तैयारियां अच्छे से की गई है। सभी ऑक्सीजन प्लांट में ट्रायल रूट पूरा हो चुका है। जहां पर समस्या है वहां पर एजेंसी से समस्या ठीक कराई जा रही है। सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी है। जिले में कोरोना को लेकर बुरी स्थिति बनती है तो 31 फीवर क्लीनिक एवं 12 कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सभी ठीक अवस्था में है। आयुष विभाग के द्वारा लगातार काढ़ा वितरण का कार्य किया जा रहा है। वैक्सीन का सेकंड डोज 85 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में मृत व्यक्तियों के स्वजन को 18 व्यक्तियों को नियुक्त भी दी जा चुकी है। कोविड अनुग्रह योजना अंतर्गत 133 लोगों को 66 लाख 50 हजार की सहायता भी प्रदान की जा चुकी है। बाल कल्याण योजना के अंतर्गत जिले में मुस्कुराता मंदसौर अभियान लगातार जारी है।
बीमार अस्पताल को दिखाया चुस्त दिखाने में नहीं छोड़ी कोई कसर
मंदसौर के बड़े अस्पताल में उपचार के लिए जरूरी तमाम संसाधन मौजूद है लेकिन फिर भी मंदसौर का जिला अस्पताल बीमार है और केवल रैफरल सेंटर बना हुआ है इसकी बड़ी वजह है डाक्टरों की कमी जिसके कारण मरीजों को उपचार हीं नहीं मिल पा रहा है। डाक्टरों की कमी के कारण जो डाक्टर है वे भी काम के बोझ से दबे हुए है। हालत यह है कि मंदसौर के ब़ड़े अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको की सुविधा भी बराबर नहीं मिल पा रहीं है। यहीं नहीं जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर प्रसुताआंे के परिजन लगातार परेशान होते रहते है उनके बैठने तक की व्यवस्थाऐ नहीं है बावजूद इसके जिम्मेदारों ने बीमार अस्पताल को चुस्त दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रभारी मंत्री का दौरा पहले से तय था ऐसे में अस्पताल को आज पूरी तरह से जिम्मेदारों ने दमका रखा था और बेहतर दिखाने के लिए पूरी तरह से प्रजेन्टेशन तैयार था। इसी के चलते आज अस्पताल की ओपीडी में सारे डाक्टरों के कक्ष डाक्टरों से भरे हुए थे, भले ही आम दिनों में ओपीडी में मरीज डाक्टरों को तलाशते रह जाऐ। यहीं नहीं जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर खडी भीड़ को देख अधिकारी यह कहने से भी नहीं चूके कि मंत्री के दौरे के कारण परिजन बाहर खडे है हालांकि मंत्रीजी समझ गऐ और अधिकारियों से पूछ बैठे कि जो लोग बाहर खडे है उनके बैठने की और पानी की व्यवस्था है कहां इस पर अधिकारी निरूत्तर थे। बाद में प्रभारी मंत्री ने परिजनों के लिए व्यवस्थाऐ जूटाने के निर्देश दिऐ।
प्रभारी मंत्री के सामने आया पीढित, जिम्मेदारों ने किया तत्काल संज्ञान का दिखावा
एक तरफ जिम्मेदार प्रभारी मंत्री के सामने अस्पताल को चुस्त दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे दूसरी तरफ प्रभारी मंत्री के सामने ग्रामीण अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर आ गऐ। उन्होंने बताया कि अस्पताल के प्रसुती वार्ड में महिला भर्ती है उसके पति की मौत कोविड से हो चूकी है, बावजूद इसके अस्पताल में उसे समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। पिछले पांच दिनों से महिला अस्पताल में भर्ती है लेकिन फिर भी उसकी देखरेख नहीं हो रहीं है। पीढित के इतना कहते है अस्पताल के जिम्मेदारों ने तत्काल संज्ञान लेने का दिखावा किया और किसी तरह से उसे प्रभारी मंत्री के सामने से ले जाने में कामयाब भी हो गऐ।
संघ कार्यालय पर भी बंद कमरे में की चर्चा
निरीक्षण से पहले प्रभारी मंत्री दत्तीगांव राष्टीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पर भी पहुंचे जहां विभाग प्रचारक विक्रम से करीब आधे घंटे तक बंद कमरें में चर्चा की। हालांकि चर्चा क्या हुई यह बंद कमरे से बाहर नहीं आ पाया लेकिन बताया जा रहा है कि मंदसौर जिले की वर्तमान स्थिति को लेकर संघ ने अपनी मंशा से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया है।
----------------------------------------

Chania