Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में संचालित नर्सिग होम, मैरिज गार्डन वालों को अगले सात दिनों में पार्किग व्यवस्था करना होगी। उनके  यहां आने वाले वाहन अब सड़क पर खड़े नहीं हो पाएंगे।
यह निर्देश कलेक्टर गौतम सिंह ने शुक्रवार को बैठक में दिए। उन्होंने नर्सिंग होम एवं मैरिज गार्डन को लेकर एक विशेष बैठक ली गई। बैठक के दौरान उन्होंने मंदसौर शहर के सभी नर्सिंग होम को सख्त निर्देश प्रदान किए कि आगामी 7 दिवस में पार्किंग की व्यवस्था सुधारे। जिन नर्सिंग होम के पास पार्किंग के लिए जगह नहीं है। वह आस-पास के सरकारी जमीन को देखें। उस पर किराया देकर पार्किंग स्थल बनाएं तथा एसडीएम से पार्किंग स्थल की अनुमति लेवे। नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे नर्सिंग होम जिनके द्वारा यह बताया गया कि पार्किंग स्थल की जगह डिजाइनमेप में है। उन सभी नर्सिंग होम्स का स्थल वेरीफिकेशन करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अस्पताल जो शासकीय नियमानुसार मापदंड पर खरे नहीं हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही करें।

जिले में कोई भी मैरिज गार्डन बिना पंजीयन के ना चले। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान देवें। नगर पालिका अधिकारी ऐसे मैरिज गार्डन पर तुरंत कार्यवाही करें। अगर ऐसे व्यक्ति पंजीयन के लिए आते हैं तो उन्हें तुरंत पंजीयन प्रदान करें। जिले में कोई भी मैरिज गार्डन पंजीयन के बिना नहीं चलेगा। साथ ही मैरिज गार्डन मालिक इस बात का भी ध्यान रखें कि रात में 10 बजे बाद डीजे ना बजाए। डीजे बजाने की स्थिति में 188 में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा। सभी मैरिज गार्डन एवं नर्सिंग होम नियम प्रक्रिया के दायरे में रहकर कार्य करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, मंदसौर एसडीएम सहित नर्सिंग होम्स एवं मैरिज गार्डन के मालिक उपस्थित थे।
बैंकों, शॉपिग मॉल के बाहर भी पार्किग नहीं
मंदसौर में कई ऐसी बैंक, शापिंग मॉल और दूकाने है जिनके यहां पार्किग होनी नितांत जरूरी है। निर्माण करते वक्त इन्होंने अपने नक्शे में पार्किग की जगह बताकर अनुमति भी ली परन्तु बाद में पार्किग की जगह हीं नहीं छोड़ी जिसके चलते यहां आने वाले लोगों के लिए पार्किग की जगह हीं नहीं है। जिसके कारण आम जनता परेशान हो रहे है। इन पर भी कार्रवाहीं की दरकार है।

Chania