Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा लम्बे समय से फरार अपराधियों की धरपकड़, आदतन अपराधियों की हिस्ट­ीषीट, गुण्डा लिस्ट खोलने, बदमाषों द्वारा किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त करने एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु गणतंत्र दिवस से आपरेषन षिकंजा की शुरूआत की गई थी।
इसी कड़ी में पिछले 48 घंटो मेें आर्म्स एःट एवं आबकारी एःट में 31 बदमाषों की धरपकड़ की गई। साथ ही 23 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार। अवैध आर्म्स के साथ 10 एवं अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करते 21 बदमाषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मारपीट के प्रकरण मे 06 साल से फरार आरोपी आषिक पिता ईस्माइल तितरोदिया नि. बोतलगंज को पिपलियामंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।थाना शामगढ़ के धारा 279,337 भादवि के प्रकरण में 05 साल से फरार आरोपी अमानत पिता यूसुफ मुसलमान नि0 शामगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही देषी कट्टा मय जिन्दा कारतूस लेकर घूमते उदयलाल पिता भंवरलाल जाति गायारी नि0 दलौदा रेल को लखमाखेडी फंटा से पुलिस ने गिरफ्तार किया  है ।

196 किलो अवैध मादक पदार्थ पुलिस ने किया जप्त , 4 गिरफ्तार
मंदसौर निप्र। महू-नीमच हाईवे रोड़ पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक मारूति वेन को रोक तलाशी ली, पुलिस को वेन से 196 किलो 920 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एसिटिक एनहाईड­ाइड बरामद हुआ, उक्त अवैध मादक पदार्थ की किमत लगभग ढाई लाख रू. के आसपास बताई जा रही है । पुलिस ने उक्त कार्यवाही के दौरान चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस कप्तान टी.के. विद्यार्थी ने बताया कि महू-नीमच हाईवे पर चैकिंग की जा रही थी, उसी दौरान मारूति वेन क्र. आरजे 27 यूए 4026 आते हुए दिखाई दी, पुलिस को देख वेन चालक वेन को पलटाकर वापस भागने लगा तभी पुलिस ने घेराबंदी कर वेन को रोका तथा तलाशी ली । तलाशी के दौरान वेन में रखा196 किलो 920 ग्राम एसिटिक एनहाईड­ाइड बरामद हुआ, जिसकी  कीमत ढाई लाख रू. के आसपास आंकी गई है ।  पुलिस ने मौके से आरोपी मांगीलाल पिता शंकरलाल सालवे नि. रेवलियाखुर्द जिला चित्तौड़गढ़, जगन्नाथ पिता मालाराम रावत नि. लसुडिया जिला उदयपुर तथा लालूराम पिता किशोर मेघवाल निवासी धुड़िया उदयपुर एवं पप्पु उर्फ पुखराज पिता गेरीलाल नि. गोदियाना कपासन जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया । आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 9/25 के तहत प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 9 लाख 58 हजार रू.का मश्रुका जप्त किया है जिसमें पुलिस ने चार मोबाईल, मारूति वेन जप्त किये हैे।

Chania