Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

39 व्यापारियों को गोदाम नवीनीकरण प्रक्रियाको पूरी करने के थमाये नोटिस
जनसारंगी न्यूज

मंदसौर।  कृषि उपज मंडी मंदसौर  अनियमितताओं को लेकर लगातार चर्चा में रहती है लेकिन अचानक कृषि उपज मंडी प्रशासकीय समिति द्वारा साल के अंतिम दिन लिए गए निर्णय के बाद नवीन  मंदसौर मंडी के व्यापारियों में मचा हड़कंप, । मंडी समिति द्वारा 28 व्यापारियों के गोदाम की लीज निरस्त किए जाने के नोटिस के बाद व्यापारियों में मच गया हड़कंप।  39 व्यापारियों के गोदाम की लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत भी कागजी कार्रवाई किए जाने के लिए दिए गए नोटिस । कैलेंडर वर्ष  1 जनवरी 2022 की सुबह मंदसौर मंडी के व्यापारियों के लिए खुशनुमा नहीं रही व्यापारी टेंशन में रहे और इधर उधर नोटिस को लेकर घूमते रहे बरहाल जो भी हो एक बड़ा मामला सामने आया है।
मंदसौर कृषि उपज मंडी पूरे प्रदेश में आदर्श मंडी का तमंगा लेकर  वर्षों से अपनी पेठ जमाती आई है मंदसौर मंडी के कार्य के कार्यों को लेकर अनेक अवसरों पर अन्य मंडियों को मंदसौर मंडी से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी जाती है लेकिन   लंबे समय से  प्रदेश की मंडियों के चुनाव नहीं करवाए जाने के बाद से प्रशासकीय  समिति के रूप से मंडियों का संचालन हो रहा है मंदसौर मंडी में भारसाधक  अधिकारी एसडीएम बिहारी सिंह ने कमान संभाल रखी है तो वही मंडी के सर्वे सर्वा सचिव पर्वतसिंह बने हुए हैं । बगैर जनप्रतिनिधियों के मंडी का संचालन प्रशासकीय समिति के रूप में चल रहा है और प्रशासकीय समिति के रूप में 30 दिसंबर 21 को मंडी सचिव के हस्ताक्षर से 28 व्यापारियों को गोदाम की लीज निरस्त किए जाने का सूचना पत्र प्राप्त होते ही व्यापारियों में मच गया हड़कंप । करोड़ों रुपए की लागत के गोदाम यदि निरस्त हो जाते हैं तो व्यापारियों के लिए एक बड़ी चुनोती होगी। वैसे तो मंडी के गोदाम जो व्यापारी को दिए जाते हैं वह 30 साल की लीज पर दिए जाने का  मंडी बोर्ड का निर्णय रहता है और समय-समय पर लीज की अवधि भी बढ़ती है लेकिन मंदसौर मंडी के 28 व्यापारियों ने लीज अवधि बढ़ाए जाने का आवेदन मंडी समिति को दिया मंडी समिति ने अपनी बैठक में 2009 आवंटन के नियमों के तहत कागजी कार्रवाई पूरी नहीं पाई जाने कारण 28 व्यापारियों के गोदाम निरस्त किए जाने के नोटिस जारी कर दिए। वहीं दूसरी ओर 39 व्यापारियों के गोदाम लीज नवीनीकरण की आवेदन की प्रक्रिया में लेते हुए उन व्यापारियों को भी कागजी कार्रवाई पूरी किए जाने के संबंध में सूचना पत्र जारी किए गए ।
बरहाल जो भी हो यदि 28 व्यापारियों के गोदाम की लीज निरस्त करके नवीन व्यापारियों को आवंटित किए जाने की प्रक्रिया यदि की जाती है तो मंदसौर मंडी के व्यापारियों  के सामने एक बड़ा ही चुनोती पूर्ण मामला सामने आया है ।
मण्डी सचिव का कहना
मंदसौर मण्डी सचिव पर्वतसिंह सिसौदिया ने जनसारंगी से चर्चा करते हुए बताया कि मंदसौर मण्डी में 30 वर्ष की लीज अवधि हेतु कारोबार करने के लिए व्यापारियों को भूखण्ड आवंटित किए गए थे लेकिन नियम 2009 के तहत कागजी कार्यवाही पूरी नही करने के कारण 28 व्यापारियों की गोदाम की लीज निरस्त किए जाने के आदेश मण्डी समिति द्वारा जारी किए गए है । आदेश में यह भी उल्लेख किया गया कि एक माह की समयावधि में भूखण्ड का आधिपत्य मण्डी समिति को सौंप दिया जावें । वहीं 39 व्यापारियों के गोदाम की लीज नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए है जिन्हें समय सीमा में कार्यवाही करने हेतु सूचना पत्र जारी किए गए है ।  



 

Chania