Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
 जिले में कोरोना की तीसरी लहर का असर मिलाजुला हो रहा है। कभी ज्यादा मरीज मिल रहे हैं तो कभी कम। रविवार को 10 नए मरीज मिले हैं। इस तरह देखे तो बीते 72 घंटे में 60 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही तीसरी लहर में कुल मरीज 148 हो गए हैं। सक्रिय मरीज अब 84 बताए जा रहे हैं। रविवार को 12 मरीज ठीक भी हुए हैं। सिविल सर्जन के बाद अब सीएमएचओ डा. केएल राठौर भी संक्रमित हो गए हैं।
जिले में कोरोना की तीसरी लहर का असर मिलाजुला हो रहा है। तीसरी लहर में कुल मरीज 148 हो गए हैं। अब यह तय हो गया है कि कोरोना का असर पूरे जिले में हो गया है। 19 दिन में जिलेभर में कुल 148 मरीज मिल चुके हैं। रविवार को सक्रिय मरीज 84 थे। इनमें से 9 लोग जिला अस्पताल में भर्ती है। बाकि सभी होम आइसोलेट में हैं। सिविल सर्जन डा. डीके शर्मा, एमडी मेडिसिन डा. विक्रम अग्रवाल पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को सीएमएचओ डा. केएल राठौर की रिपोर्ट भी पाजीटिव आ गई। उन्हे होम आइसोलेट किया गया है। गुरुवार की रात से रविवार शाम तक मिले 60 मरीजों में मंदसौर शहर के ही 35 मरीज हैं। मंदसौर के बाद धुंधड़का बड़ा हाट स्पाट बनकर उभरा है। इसके अलावा शामगढ़, मल्हाहरगढ़, ढाबला, सुवासरा, पहेड़ा, भानपुरा, नारायणगढ़, मल्हाुरगढ़, रीछालाल मुंहा में भी मरीज मिले हैं। रविवार को कुल 900 सेंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें 10 पाजिटिव मिले हैं इसका अर्थ यह हुआ कि संक्रमण दर 1 प्रश के लगभग हैं। हालांकि दूसरे जिलों की स्थिति देखे तो अभी भी जिले में कोरोना के ज्यादा मरीज नहीं मिल रहे हैं पर लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। इसीलिए प्रशासन भी बार-बार कह रहा है कि अगर दुकाने बंद नहीं करानी है तो मुंह पर मास्क लगा लो और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करो। मरीजों के बढ़ने की गति देखकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। जिले के कोविड केयर सेंटरों पर 1198 बेड तैयार किए गए हैं। सीएमएचओ डा. केएल राठौर ने बताया कि तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में 51 फीवर क्लीनिक बनाए गए हैंन यहां कभी भी जांच के लिए सेंपल दे सकते हैं। 15 कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैंन कोविड केयर सेंटर में 1148 बिस्तर की व्यवस्था की गई हैन जिले में सात आक्सीजन प्लांट तैयार हैंन इसके अलावा 529 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध है। जिले में अभी तक 206 विदेशी यात्री आए हैं इनमें से 5 पाजीटिव मिले थे।

Chania