Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

16 दूसरे राज्यों के मरीज, 156 कुल संक्रिय संक्रमित, 296 तक पहुंचे मरीज
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में कोरोना की तीसरी लहर में 296 मरीज मिल चुके है। शनिवार की शाम तक के 24 घंटों में 105 नऐ मरीज मिले है जो तीसरी लहर में एक दिन में सर्वाधिक है। इसमें 16 मरीज अन्य राज्यों के है। इसके साथ ही कुल मरीजों में से अभी 156 सक्रिय मरीज है जिसमें पांच का उपचार अस्पताल में चल रहा है तथा 151 होम आईसोलेशन में है। हालांकि अभी भी  सर्दी, खांसी और बुखार और गले के संक्रमण के मरीजों की संख्या कम नहीं है लेकिन कम टेस्टिग के कारण मरीजों की संख्या भी कम ही दिख रहीं है।
शहर में कोरोना का संक्रमण दबे पांव बढ़ रहा है। शनिवार सुबह भी महज 148 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 12 मरीज मिले हैं। जबकी शाम की रिर्पोट में 549 सेंपल की रिर्पोट में 86 मरीज मिले हैं। इसमें 16 अन्य राज्यों के है। अभी कुल सक्रिय मरीज 156 बताए जा रहे हैं। इनमें से पांच जिला चिकित्साालय के कोविड-19 वार्ड में उपचाररत है। हालांकि अभी सैंपल की संख्यार काफी कम होने से संक्रमण की सही स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है।
लोग जागरूकता रखने को तैयार ही नहीं
तीसरी लहर के आगमन के बाद से लगातार हर प्रचार तंत्र से लोगों को लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। इसके बाद भी शहर सहित जिले भर में भीड़ भरे क्षेत्रों में व बाजारों में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। दो गज की दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। पहले विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर गौतमसिंह व एसपी सुनील कुमार पांडेय बाजारों में घूमकर लोगों को मास्क पहना चुके हैं। लगातार अपील भी की जा रही है कि कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा के उपाय करें। जिले में कोरोना से बचाव के लिए स्वाजस्थ्यो विभाग टीकाकरण व अन्य उपाय भी कर रहा है। दोनों डोज लगने के बाद कोरोना संक्रमण का डर कम हो रहा है पर लोग बिलकुल लापरवाह हो गए हैं अधिकांश ने मास्क पहनना बिलकुल ही छोड़ दिया है। थोड़ी-थोड़ी देर में सेनिटाइजर का उपयोग या साबुन से हाथ धोने का उपाय नहीं हो रहा है। भीड़-भाड़ वाले बाजारों के साथ ही बस, ट्रेन या सार्वजनिक परिवहन में आते-जाते समय भी लोग मास्क का बिलकुल भी उपयोग नहीं कर रहे हैं।

Chania