Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

विवाह के निमंत्रण बांट कर लोट रहे थे सुवासरा, रास्ते में हो गया हादसा
सुवासरा जनसारंगी।

समीप्रस्थ कुरावत में बीती रात हुए सड़क हादसे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपनी भतीजी के विवाह समारोह के निमंत्रण पत्र बांटकर मंदसौर से वापस अपने घर लोट रहे थे इसी दौरान सुवासरा के निकट हादसा हो गया और शादी की खुशिया मातम में बदल गई। घटना में कार में सवार दो और लोग घायल हुए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। रविवार की सुबह मृतक का अंतिम संस्कार हुआ, इससे पूर्व प्रदेश सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार समेत कई भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी का झंडा उनके पार्थिव शरीर पर ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार मंदसौर के कुरावन में बीती रात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व सरपंच रोड सिंह (50) की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार में होने वाले विवाह की निमंत्रण पत्रिका वह रिश्तेदारों को बांटकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सुवासरा के पास हादसे का शिकार हो गई । बताया जाता है कि 6 फरवरी को उनके भतीजी की शादी है। जिसकी विवाह पत्रिका वितरित करने के लिए वे मन्दसौर मंदसौर गए थे। देर रात वापस लौटते वक्त रात 11.30 बजे उनकी कार पिकअप से टकरा गई। हादसे के दौरान मृतक रोड सिंह खुद कर कार चला रहे थे। उनके साथ कार में बद्री और श्याम सिंह पीछे बैठे थे। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से उन्हें मंदसौर अस्पताल भेजा। जहां इलाज के लिए रोड सिंह सोलंकी की मृत्यु हो गई। वहीं दो घायलों का इलाज किया जा रहा है।
रविवार को हुए अंतिम संस्कार में मंत्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार समेत कई भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समाज के कई वरिष्ठजनों ने भाजपा नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Chania