Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

बाईक सवार दो बदमाशों ने लूटे 80 हजार रू.
गुरूवार दोपहर को ग्राम नाटाराम के समीप एक बाईक पर सवार होकर जा रहे युवक के साथ दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, बदमाश बाईक पर सवार होकर पहुंचे थे तथा बैग छिनकर भाग निकले, बैग में लगभग 80 हजार रू. रखे होने की बात पीड़ित द्वारा बताई जा रही है । उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इसी क्षेत्र में एक फायनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हुई थी जिसे पहले तो पुलिस ने गंभीरता से नही लिया, वहीं पीड़ित की कहानी पर ही पुलिस शंका जाहिर करती रही थी, लेकिन वहीं दूसरी तरफ पिपलियामण्डी पुलिस ने एक मामलें की तफतीश करते हुए कुछ बदमाशो को गिरफ्तार किया था, उन बदमाशों ने पीड़ित के साथ लूट की वारदात करना कबूल किया था। ऐसे में कई मामले शंकास्पद होते है लेकिन जांच की जाएें तो ऐसे मामलों में वास्तविकता सामने आती है ।
ताजा मामलें की बात करें तो सीतामऊ टीआई भुवानसिंह गौरे ने बताया कि मनीष  पिता जमनालाल राठौर निवासी लासूर  थाना जावद जिला नीमच ने शिकायत करते हुए बताया कि वह लदूना चौराहा थाना सीतामऊ क्षेत्र में स्थित फायनेंस कंपनी थींक ईयर स्माल फायनेंस नामक कंपनी में कार्य करता है, प्रतिदिन की तरह वह क्षेत्र में उगाई के लिए निकला था, दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास ग्राम नाटाराम के यहां स्थित एमपीईबी ग्रीड के पास दो बदमाशों ने उसे रोका, दोनों ने बदमाशों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था तथा उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पास रखा बैग छिनकर भाग निकले, बैग में 80 हजार रू. रखे थे । टीआई ने बताया कि फिलहाल मामलें की जांच की जा रही है, वहीं लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है । जांच के बाद ही वास्तविक स्थित स्पष्ट हो पाएगी कि वास्तविक घटना क्या है, कई बार ऐसे मामलों में जांच के बाद विचित्र स्थितियां सामने आती है ।

Chania