Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मिषिका भोज का किया सम्मान
मंदसौर। कैंसर अब एक लाइलाज बीमारी नहीं है यदि समय पर कैंसर के प्रति मरीज जागरूक हो जाता है तो उसका जीवन बच भी सकता है बस आवश्यकता है समय-समय पर कुछ भी सिम्टम्स शरीर में दिखे तो उनकी जांच अवश्य करवाई जाए ताकि बीमारी बढने से पहले ही उस बीमारी की रोकथाम हो सके।
उक्त विचार अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच महिला शाखा द्वारा विश्व केंसर दिवस पर गोल चौराहा मेड़ी पॉइंट पर आयोजित परिचर्चा में स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मिषिका भोज राठौड़ ने व्यक्त किये। आपने कहा कि विशेषकर महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है । महिलाओं को अपनी कोई भी बीमारी छुपाना नहीं चाहिए । समय रहते हर बीमारी का उपचार संभव है और अब तो कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का भी उपचार आसानी से हो रहा है , 40 वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं को अपना रूटिंग चेकअप अवश्य करना चाहिए। क्योकि अधिकांश महिलाएं बेस्ट केंसर का शिकार हो रही हैं। साथ ही  महिलाओं को  महावारी में यदि कोई दिक्कत आती हैं तो तत्काल चिकित्सकों से परामर्श लेना चाहिए, बहुत सी बार अपनी छोटी छोटी लापरवाही ओर ना समझी के कारण बीमारियां विकराल रूप धारण कर लेती हैं और बाद में उसका उपचार होने में काफी समस्या आती हैं।
 मारवाडी युवा मंच महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का मुख्य उद्देश्य ही  कैंसर जैसी महामारी से लड़ने का ही है। मंच कि स्वयं की 4 करोड़ रुपये लागत की कैंसर डिटेक्शन वैन है उसके माध्यम से  सामान्य व्यक्तियों की भी जांच की जाती है और समय रहते बीमारी की पकड़ हो जाती है। आपने कहा कि मंदसौर में भी 4 वर्ष पूर्व कैंसर डिटेक्शन वैन बुलाई गई थी और उस के माध्यम से 400 से अधिक  महिलाओं एवं अन्य व्यक्तियों की जांच नि:शुल्क रूप से की गई थी ।आगे भी चिकित्सा के क्षेत्र में मारवाड़ी मंच निरंतर जुटा रहेगा।
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में चिकित्सक डॉ. मिषिका भोज का मारवाड़ी मंच की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । परिचर्चा में मंच अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल, सचिव श्रीमती किरण गणेश सोनगरा, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती सुनीता देशमुख, श्रीमती प्रचिती त्रिवेदी, सलोनी त्रिवेदी , श्रीमती पल्लवी नागदा, श्रीमती वंदना त्रिवेदी, श्रीमती रीना अग्रवाल, सहित बड़ी सँख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सचिव किरण सोनगरा ने किया तथा आभार सुनीता देशमुख ने माना।
Chania