Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

हत्या करने के बाद डर के मारे पूरी योजना को अंजाम नहीं दे पाऐ और शव छोड भागे
मंदसौर  जनसारंगी।
पचास लाख के कर्ज को चूकाने से बचने के लिए युवक ने खुद को मरा हुआ साबित करने के लिए एक दूसरे युवक की हत्या कर दी। योजना थी कि मृतक की जेब में खुद का आधार कार्ड और अन्य परिचय पत्र रख देंगे ओर शव जब सड़ जाऐगा तो उसकी पहचान नहीं होगे और लोग उसे ही मरा हुआ समझेंगे और कर्ज चूकाने से मुक्ति मिल जाऐगी लेकिन हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे डर गऐ और अपनी योजना को पूरी तरह अंजाम देने से पहले मौके पर ही शव को छोडकर भाग गये और अब पुलिस के हत्थे चढ गऐ। पूछताछ में दोनो ने गुनाह भी कबूल लिया।
यह जानकारी एसपी अनुराग सुजानिया ने देते हुए पिछले दिनों भीलखेड़ी में हुए हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होने बताया कि सात साल पहले नीमच में हुए बंशी गुर्जन फर्जी एनकाउंटर से प्रेरित होकर ईश्वरलाल पिता कंवरलाल गुर्जर निवासी भीलखेड़ी ने अपने साथी  सुंदरलाल पिता बापूलाल गुर्जर निवासी भीलखेड़ी के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया। कंवरलाल के उपर करीब पचास लाख रूपऐ का कर्ज है जिसे चुकाने से बचने के लिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। उसने योजना बनाई और अपनी ही कद काठी के नानूराम पिता कारूलाल धनगर को ढूंढा, ताकी उसकी हत्या कर शव को छीपा देगा और उसके जेब अपना आधार कार्ड और अन्य परिचय पत्र रख देगा। शव जब सड़ जाऐगा तो उसकी पहचान ही नहीं होगी और जेब में मिले पहचान पत्रों के आधार पर लोग ईश्वर को ही मरा हुआ समझेगे इससे उसे कर्ज नहीं चुकाना पड़ेगा।
एसपी ने बताया कि हत्याकांड की योजना बनाने के बाद ईश्वर ने इस काम में मदद करने के लिए साथी सुंदरलाल को अपने साथ मिलाया।  ईश्वरलाल के जेसीबी का व्यवसाय है, वहीं नानूराम के पास गिट्टी निकालने की मशीन है। जिससे दोनों में व्यवसायिक कारणों से संबंध थे। ईश्वरलाल ने हत्या की वारदात को अंजाम देेने के लिए सुंदरलाल को साथ देने के लिए प्रलोभन देकर राजी किया। इसके बाद ईश्वरलाल ने पार्टी करने के लिए मृतक नानूराम को बुलाया। बाइक पर बैठकर उसे शराब पिलाई। इसके बाद लोटतेे समय गले में मफलर डालकर उसकी हत्या कर दी और डर के मारे पूरी योजना को अंजाम देने से पहले ही शव छोड़कर भाग निकले।
एसपी श्री सुजानिया ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामलें की पडताल शुरू की। जांच के दौरान पता लगा कि मृतक ईश्वरलाल पिता कंवरलाल गुर्जर निवासी भीलखेड़ी और सुंदरलाल पिता बापूलाल गुर्जर निवासी भीलखेड़ी के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस सफलता में टीआई अवनिश श्रीवास्तव, एसआई जीतेंद्र सिसौदिया, एसआई अभिषेक बौरासी, एसआई संदीप मौर्य, प्रआ आशीष बैरागी, प्रआ अशोक कुमार पुलिस लाईन भीलवाड़ा सहित नारायणगढ़ थाना टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Chania