Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

60 लीटर कच्ची शराब एवं उपकरणों समेत आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर /दलौदा जनसारंगी।
मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में हुए जहरीली शराब कांड के बाद मंदसौर पुलिस अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाहीं कर रहीं है। इसी कड़ी में अवैध जहरीली कच्ची शराब बनानें वालों पर यशोधर्मन नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाहीं करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर मौके से 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब एवं बनाने के उपकरणों को जप्त किया है। इसी तरह दलौदा पुलिस ने भी करीब एक हजार लीटर महुआ नष्ट कराया और शराब बनाने के उपकरणों को भी जलाकर नष्ट किया।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यशोधर्मन नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक की अगुवाई में उपनिरीक्षक नितीन कुमावत को मुखबिर से अवैध शराब के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाहीं करते हुए ग्राम डोडियामीणा मे ् दबिश देकर रविन्द्र पिता हिंदू राठौर के घर के पीछे पहुंचकर जमीन पर गढ्ढा खोदकर बनाई हुई भट्टी के ऊपर एक लोहे का ड्रम मे प्लास्टिक की नली की सहायता से अवैध रुप से तैयार की जा रही कच्ची जहरीली शराब बना रहे व्यक्ति रविन्द्र पिता हिन्दू राठौर उम्र 36 साल जाति बांछडा निवासी ग्राम डोडियामीणा के कब्जे से प्लास्टिक की केन जिसें क्रमशः 25 लीटर, 20 लीटर एवं 15 लीटर क्षमता में  दुर्गधयुक्त शराब पूरी भरी बरामद की। पुलिस ने बताया कि शराब में जिस तरह से दुर्गध आ रहीं थी इसी से लग रहा थ कि उक्त कच्ची शराब में तेजी लाने हेतु शराब बनाते समय कोई हानिकारक, जहरीले केमिकल का प्रयोग किया गया होगा जो मानव उपयोगी नहीं होना पाया जाने से अवैध कच्ची जहरीली शराब कुल 60 लीटर मौके से जप्त कर आरोपी रविन्द्र पिता हिन्दू  राठौर निवासी ग्राम डोडियामीणा के विरूद्व धारा 34(2), 49 क आबकारी अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की गयी ।
पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब के साथ पकड़े गऐ आरोपी आरोपी रविन्द्र पिता हिन्दू राठौर उम्र 36 साल जाति बांछडा निवासी ग्राम डोडियामीणा थाना वायडी नगर मन्दसौर पर वायडी नगर थाने में चार प्रकरण दर्ज है जिसमे अवैध शराब, लडाई झगडा, की धाराओ के प्रकरण शामिल है।

दलौदा पुलिस ने बांछडा डेरों में नष्ट कराया एक हजार महुआ लहान
अवैध शराब पर दलौदा पुलिस ने थाना प्रभारी संजीवसिंह परिहार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाहीं को अंजाम देते हुए ग्राम बानिखेड़ी स्थित बांछडा डेरे में सरकारी नाले के अंदर से करीब एक हजार महुआ लहान को नष्ट किया एवं शराब बनाने के उपकरण भी जलाकर नष्ट किए।

Chania