Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 मंदसौर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा मंदसौर द्वारा मंदसौर जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरित कर महिला दिवस की बधाई दी गई । 
महिला शाखा द्वारा डॉ लोकेश्वर जोधाना के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित फल वितरण समारोह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ डी के पिप्पल , समाजसेविका श्रीमती पुष्पलता चण्डालिया एवं महिला शाखा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नेहा सुमित मित्तल, की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल ने की।  
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वर्ष में सिर्फ एक बार ही महिलाओं का सम्मान नहीं होना चाहिए मातृशक्ति का सम्मान तो प्रतिदिन होना चाहिए। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में मंदसौर जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में फल वितरण का जो आयोजन किया गया है वह सराहनीय है किसी भी विशेष दिवस पर इस प्रकार के आयोजन किए जाने से अन्य  संगठनों को प्रेरणा मिलती है। आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है यही कारण है कि महिला सशक्तिकरण के रूप में देश तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। और मातृशक्ति को हर जगह पूरा मान सम्मान मिल रहा है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए  मारवाड़ी युवा मंच महिला अध्यक्ष श्रीमति रानी अनिल अग्रवाल ने कहा कि  मारवाडी मंच के माध्यम से लगातार समय-समय पर सेवा प्रकल्प के आयोजन किए जाते हैं और जरूरतमंद की सेवा में हमेशा यह संगठन सक्रिय हैं , मंच द्वारा देशभर में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए नवीन बेबी किट चिकित्सालय में दिए जाने का एक अभियान चलाया है शीघ्र ही मंदसौर जिला चिकित्सालय में संस्था के माध्यम से बेबी किट वितरण का आयोजन किया जाएगा।
 फल वितरण के दौरान महिला शाखा सचिव श्रीमती किरण सोनगरा ,श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती वंदना त्रिवेदी ,श्रीमती साक्षी जैन , श्रीमती उर्वशी भाटी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। संचालन सचिव श्रीमती किरण सोनगरा ने किया तथा आभार श्रीमती रश्मि जैन ने माना। 
आरंभ में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर लोकेश्वर जोधाना का स्वागत संस्था के सर्वश्री नरेंद्र अग्रवाल ,अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, डॉ आशीष अग्रवाल, संदीप जैन ,मनीष जैन ,सावन भाटी , दिलीप सेठिया ने किया।
Chania