Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

स्व.श्रीमति सज्जनदेवी ब्रदीनारायण चौधरी की स्मृति में जल मन्दिर का किया शुभारंभ
मंदसौर । स्थानीय महू नीमच रोड़ पुलिस लाईन के समक्ष वैश्य महासम्मेलन मंदसौर जिला इकाई  द्वारा समाजसेवी श्रीमती सज्जनदेवी  बद्रीनारायण चौधरी की स्मृति में चौधरी ट्रेक्टर परिवार द्वारा ग्रीष्म ऋतु में तीन माह के लिए स्थापित जल मंदिर प्याऊ का शुभारंभ जिला आयकर अधिकारी श्री शेरसिंह गिरनारे,  सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजमल गर्ग अंकित, श्री पंच चारभुजा माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री के के चिचानी , अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष श्री नरेंद्र खंडेलवाल समाजसेवी श्री सत्यनारायण सोमानी, श्री बलजीत सिंह नारंग ,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री इंद्रमोहन सैनी वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में वैश्य समाज ने आने जाने वाले राहगीरों के लिए  पेयजल की व्यवस्था करके एक पुनीत कार्य किया है मानव जीवन में  परोपकार के कार्य ही व्यक्ति को अच्छे मार्ग की ओर  ले जाते हैं। वैश्य महासम्मेलन हमेशा से मानव सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है । इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु अभी से ही विकराल रूप ले चुकी है और ऐसे में आमजन के लिए जगह-जगह पेयजल उपलब्ध होना नितांत आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वैश्य महासम्मेलन में मंदसौर शहर के 5 स्थानों पर पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल मंदिर लगाने का जो निर्णय लिया है वास्तव में वह प्रशंसनीय है।
 वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी परिवार द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में लगातार मंदसौर शहर में 25 वर्षों से ग्रीष्म ऋतु में पेयजल हेतु तीन माह के लिए प्याऊ लगाई जाती है वास्तव में चौधरी परिवार जैसे सेवाभावी परिवार बधाई के पात्र हैं।
स्वागत उद्बोधन देते हुए जिलाध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र चौधरी ने कहा कि  आज हम और हमारी युवा पीढ़ी जो कुछ सेवा कार्य कर पा रही है वह हमारे परिजनों के संस्कारों की देन है। आपने कहा कि वैश्य महासम्मेलन के माध्यम से मंदसौर शहर में सेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। 
जल मंदिर के आरंभ में विद्वान पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना संपन्न करवाई गई।  तत्पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया । दानदाता परिवार के  जगदीश चौधरी व परिजनों का वैश्य महासम्मेलन की ओर से शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह में वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री श्री भगवानदास विजयवर्गीय, युवा इकाई जिला अध्यक्ष राकेश दुग्गड ,युवा जिला महामंत्री दिलीप सेठिया, महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल ,श्रीमती सुमित्रा चौधरी, ओम चौधरी ,दीपक चौधरी ,सचिन पाटनी ,गोपी अग्रवाल गोविंद मुजावदिया, कृष्णकांत मोदी,तरुण अग्रवाल, गोविंद शर्मा, विरेंद्र जैन , रवीश जैन सहित बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय  ने किया तथा आभार युवा जिला महामंत्री दिलीप सेठिया ने माना।
Chania