Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

एक तरफ 22 किलो अफीम पकड़ी तो दूसरी तरफ साढे 300 ग्राम डोडाचुरा
 ग्राम मोरवन के आमरोड़ पर कार्यवाही करते हुए सरवानिया चौकी पुलिस ने एक बाईक चालक के कब्जे से 22 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जप्त की है । जप्त अफीम की किमत लगभग 23 लाख रू. आंकी गई है । वहीं दूसरी तरफ रतनगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक ट­क से साढ़े 300 किलो अवैध डोडाचुरा बरामद किया है ।
जावद पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोरवन के आमरोड़ पर घेराबंदी की गई, सूचना थी कि बड़ी मात्रा में अफीम लेकर बदमाश गुजरने वाले है, सूचना के बाद सरवानिया महाराज चौकी एसआई सुनील जाटव को मुस्तैदी से कार्यवाही करने के लिए कहा गया, घेराबंदी कर पुलिस ने वनरक्षक भवन के सामने कार्यवाही करते हुए एक बाईक चालक को रोककर तलाशी ली । तलाशी के दौरान तीन थैलियों से अफीम बरामद हुई, जिसका तोल कराया गया तो 22 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाई गई । मौके से बाईक चालक मनासा क्षेत्र के ग्राम चोकड़ी गांव निवासी संजय पिता राधेश्याम धाकड़ उम्र 27 साल तथा घीसालाल पिता मोहनलाल धाकड़ उम्र 40 साल को गिरफ्तार किया गया । प्रारंभिक पुछताछ में आरोपियों ने उक्त माल प्रकाश पिता लाभचंद धाकड़ निवासी बरखेड़ा कंजाड़ा और शंकर पिता जड़ावचंद धाकड़ निवासी चौकड़ी से लाना बताया है । पुलिस मामलें में दोनों आरोपियों की भी धरपकड़ का प्रयास कर रही है ।
ट­क से जप्त किया डोडाचुरा
रतनगढ़ थाना प्रभारी पीसू सिंह डामोर ने बताया कि डीकेन्द्र चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट­क क्रमांक आर जे 14 जीडी 7727 मनासा तरफ से आने वाला है जिसमें अवैध डोडाचुरा भरा हुआ है, पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर उक्त ट­क को रोककर तलाशी ली इस दौरान मिनी ट­क में हेड­ोलिक सिस्टम कर नीचे के तले में टेंक बनाकर उसमें अवैध डोडाचुरा छीपाकर ले जाया जा रहा  था, टेंक के अंदर करीब 14 प्लास्टीक के कट्टे रखे थे जिनका तोल कराया गया तो उक्त डोडाचुरा 350 किलो होना पाया गया । आरोपी ट­क चालक ग्राम विश्नोई की ढाणी लुणावास जिला जोधपुर राजस्थान निवासी पप्पाराम पिता काचबराम विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

Chania