Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर। चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रतलाम के सैलाना से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चेन बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले में शिवम पिता हरिओम जाट उम्र 23 वर्ष निवासी धरियावद जिला प्रतापगढ (राजस्थान) और  महेन्द्र पिता धनजी जाति कीर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कोटडा बडा तहसील गढी जिला बांसवाडा राजस्थान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपीगणो के पुछताछ कर उनके कब्जे से घटना मे लुटी गयी सोने की चौन वजनी 25 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर की पल्सर 220 सीसी व एक अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा राउंड के जप्त की गयी है। आरोपीगणों से सघन पुछताछ जारी है !रामटेकरी कार्न पर हुई थी घटना7 नवंबर 2023 के शाम करीब 05.30 बजे रामटेकरी कार्नर परशुराम दरवाजा के पास मुख्य रोड पर दो अज्ञात आरोपियो द्वारा मोटर साईकिल से पैदल बाजार जाने के लिये घर से निकली फरियादीया सरला पति विक्रम सिंह जैन उम्र 65 वर्ष निवासी दृ रामटेकरी रेवास देवडा रोड मंदसौर के गले से सोने की चौन लुटकर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।सीसीवी कैमरों की ली मददएसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से काले रंग की मोटर साईकिल पर आए अज्ञात बदमाशो की तलाश के लिये आस-पास के लगभग 100 किलो मीटर एरिया के सीसीटीवी कैमरो के फुटैज प्राप्त कर इस पर फोकस किया।  जिससे संदेहीयो के आने तथा जाने का मार्ग स्पष्ट हुआ। बाद संदेहीयो की तलाश तथा गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल मंदसौर के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। कड़ी से कडी जोडकर लगातार आरोपीयो की तलाश प्रतापगढ धरियावद रतलाम, उदयपुर मे करते हुए संदेहीयो को चिन्हित किया जाकर सैलाना जिला रतलाम से अभिरक्षा में लिया गया ।

Chania