Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर को अविस्मरणीय उपलब्धि देने पर मुख्यमंत्री चौहान का श्री सिसोदिया ने माना आभार

मंदसौर । मंदसौर के सम्राट यशोधर्मन से जुड़ा मंदसौर का गौरव दिवस भगवान पशुपतिनाथ लोक की अविस्मरणीय उपलब्धि लेकर गत वर्ष आया है। मेरी मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर मंदसौर में भी पशुपतिनाथ लोक की परिकल्पना को साकार करने की घोषणा की और 25 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की, जिससे कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। मंदसौर के लिए  मिली यह उपलब्धि हमेशा मेरी स्मृति में रहेगी और ऊर्जा भी देगी।
यह बात पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  यशपाल सिंह सिसोदिया ने एक वक्तव्य में कहीं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में  शहर के गौरव दिवस को मनाने का निर्णय लिया था जिसके तहत गत वर्ष मंदसौर में भी सम्राट यशोधर्मन की विजय गाथा से जुडे  8 दिसंबर को प्रतिवर्ष गौरव दिवस के रूप में मनाना प्रारंभ किया, इसमें मंदसौर शहर की जनता ने भी हिस्सेदारी तय की और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी इस महत्वपूर्ण दिवस पर मंदसौर आगमन हुआ । गौरव दिवस के मौके पर पुरा संपदा को खंगालने का प्रयास किया और मंदसौर के सम्राट यशोधर्मन के कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे में भी हर व्यक्ति को जानने का मौका मिला । श्री सिसोदिया ने कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर मेरी मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर का गौरव तब और बढ़ा दिया जब राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ लोक की परिकल्पना को साकार करने की घोषणा की 25 करोड रुपए की प्रारंभिक कार्य योजना बनी और उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर मंदसौर में भी भगवान पशुपतिनाथ लोक का कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह  महत्वपूर्ण उपलब्धि गौरव दिवस से जुड़ी है जो मुझे सदैव स्मृति में रहेगी और एक नई ऊर्जा भी देती रहेगी।
000
Chania