Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

रेलवे द्वारा नीमच से चित्तौड़गढ तक दोहरीकरण के बाद  रतलाम से नीमच तक दोहरीकरण का काम शुरू हो चुका है। जिसमे  मंदसौर में चौथी लाईन का काम शुरू हो गया। 

 इसके लिए रेलवे ने प्लान व प्रोजेकट तैयार कर प्लेटफॉर्म दो के पीछे बनी रेलवे कॉलोनी को भी खाली
 कराया । इसके बाद मंदसौर से सीधे दिल्ली-मुंबई व देश के अन्य शहरों के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिलेगी।

रेलवे द्वारा मंदसौर व आसपास के क्षेत्र को मुख्य रेल लाइन से जोड़ने के लिए सालों से प्रयास किए जा रहे हैं। नीमच से चित्तौड़गढ़ तक दोहरीकरण के बाद दूसरे चरण में रतलाम से नीमच तक दोहरीकरण शुरू हो गया है। पहले फेज में रेलवे द्वारा विद्युतीकरण के लिए पोल लगाए गए । दोहरीकरण में मंदसौर स्टेशन का भी विकास होना है। दो नंबर प्लेटफॉर्म के बाद नीलकंठ महादेव मंदिर मार्ग पर रेलवे पटरी बिछाई जानी है इसके बाद बनी रेलवे कॉलोनी पर नया प्लेटफॉर्म का काम चल रहा है। इससे प्लेटफॉर्म नंबर 2 के दूसरी तरफ 3 नंबर व रेलवे कॉलोनी में 4 नंबर प्लेटफॉर्म तैयार होगा। रेल्वे स्टेशन पर 4 प्लेटफार्म के साथ 5 ट्रैक होंगे। इसके लिए रेलवे ने यहां बनी कॉलोनी को खाली भी करा लिया था। तीन पटरियों को बिछाने के बाद चौथी लाइन डालने का काम शुरू हो गया। 

उल्लेखनीय है कि  नए ब्रिज से डबल लाइन गुजरेगी दोहरीकरण प्रोजेक्ट में शिवना नदी पर नया ब्रिज भी बन रहा  है। यह वर्तमान ब्रिज के समकक्ष लेकिन करीब 200 मीटर की दूरी पर बन रहा है। इस ब्रिज पर से डबल लाइन गुजरेगी व वर्तमान ब्रिज से सिंगल लाइन रहेगी। शिवना से एक समय में तीन ट्रेन गुजर सकेंगी।


Chania