Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मन्दसौर।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर,  एवं ग्राम पंचायत, धुंधडका के आपसी सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर 13- दिसम्बर बुधवार को ग्राम पंचायत परिसर  धुंधडका में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है जिसमें पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर का शुभांरभ मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा एव नेशनल मीडिया फाऊन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल सहित अन्य गणमान्यजनो की गरिमामय उपस्थिति में होगा।
यह जानकारी देते हुए लोकपाल सिंह सिसोदिया सरपंच ग्राम पंचायत धुंधड़का एवं सचिव जगदीश धाकड ने बताया कि शिविर में मरीजों को लाने ले जाने की भी निशुल्क सुविधा रहेगी। इसके अलावा जांच भर्ती वाले मरीजों को उसी दिन उदयपुर हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। शिविर में निशुल्क परामर्श एव भर्ती व  निशुल्क सभी तरह के ऑपरेशन, निशुल्क सभी जांच, एमआरआई, सीटी स्कैन केवल 1500 रु में की जाएगी। बच्चेदानी के ऑपरेशन मात्र 4000 रु में किए जाएंगे साथ ही मरीजों को निशुल्क भोजन की सुविधा व सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क स्पायरोमेट्री की जांच की जाएगी । शिविर में नेत्र रोग विभाग द्वारा निशुल्क ऑपरेशन लेंस सहित किए जाएंगे ।अस्थि रोग विभाग द्वारा निशुल्क सभी तरह के ऑपरेशन एवं कमर घुटने के दर्द का उपचार किया जाएगा ,जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा निशुल्क सभी तरह के बुखार एवं अन्य समस्या का उपचार व दवाइयां दी जाएगी, चर्म रोग विभाग द्वारा निशुल्क सभी तरह के चर्म रोगों का उपचार किया जाएगा, नाक, कान, गला रोग विभाग द्वारा निशुल्क ऑपरेशन एवं बहरेपन का उपचार किया जाएगा, दंत रोग विभाग द्वारा निशुल्क दातों की जांच एवं उपचार, वक्ष एवं क्षय रोग विभाग द्वारा निशुल्क उपचार के साथ ही जनरल सर्जरी रोग विभाग द्वारा निशुल्क सभी तरह के सामान्य ऑपरेशन किए जाएंगे।
शिविर संबंधी विभिन्न जानकारी एवं  पंजीयन हेतु  सरपंच लोकपाल सिंह सिसोदिया 9893555 732 सचिव जगदीश धाकड़ 9826751467 , देवन फोजी ओर पंच जवाहर से संपर्क करें।
Chania