Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
20 से 25 जनवरी 2024 तक होंगे आयोजन
15 दिसम्बर को होगा ध्वज स्थापना के साथ यज्ञशाला निर्माण का भूमि पूजन 
*पत्रकार वार्ता में दी गई जानकारी*

मंदसौर। श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर में आगामी 20 से 25 जनवरी 2024 तक छह दिवसीय स्वर्ण कलश आरोहण एवं 108 कुंडीय श्री हनुमंत महायज्ञ का विराट आयोजन किया जाएगा।
इसी निमित्त 15 दिसंबर 2023 शुक्रवार को  दया मंदिर परिसर में यज्ञशाला निर्माण का भूमि पूजन एवं धर्म ध्वजा की स्थापना की जाएगी।
 श्री तलाई बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. धीरेंद्र त्रिवेदी एडवोकेट एवं सचिव धन्नालाल माली एवं समस्त न्यासी गणों ने यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता मे दी। उन्होंने बताया कि विगत 28 वर्षों से श्री तलाई वाले बालाजी के मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है और अब यह लगभग पूर्णता की ओर है श्री बालाजी महाराज ने संभव है स्वर्ण कलश के आरोहण और मंदिर के पूर्ण निर्माण के शुभारंभ के दिनों का चयन का ये चयन इसीलिए किया कि पहले अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर की प्रतिष्ठा होगी और उसके बाद मंदसौर में श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर में स्वर्ण कलश की स्थापना होगी और नया निर्माण पूर्ण होकर मंदिर का भव्य स्वरूप प्रदर्शित होगा। आपने बताया कि पांच कलात्मक स्वर्ण कलश का आरोहण मंदिर पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 20 से 25 जनवरी 2024 तक यह पांच दिवसीय आयोजन होगा जिसमें प्रथम दिवस 20 जनवरी को भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। 21 जनवरी को श्री हनुमंत महायज्ञ का शुभारंभ होगा 25 जनवरी को प्रातः20 8:30 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इसके बाद स्वर्ण कलश की  शोभायात्रा निकलेगी।  इसी दिन 12:15 बजे दोपहर अभिजीत मुहूर्त में स्वर्ण कलश की प्रतिष्ठा की जाएगी।
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि इस विराट व भव्य आयोजन में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ ज्योर्तिमठ अवान्तर भानपुरा पीठ म.प्र. स्वामी श्री वरुणेंद्र जी तीर्थ युवाचार्य ज्योर्तिमठ अवान्तर भानपुरा पीठ प्रसिद्ध विद्वान व कथाकार पूज्य भागवत ऋषि जी भागवत विद्यापीठ सोला अहमदाबाद, प्रसिद्ध विद्वान व कथाकार
आचार्य रामानुज जी अधिष्ठाता मानवता मिशन ट्रस्ट, आचार्य श्री हरेश भाई शास्त्री अहमदाबाद, श्री चैतन्य आश्रम मेंनपुरिया के पूज्य संत श्री मणिमहेश चेतन्य जी महाराज अपना सानिध्य प्रदान करेंगे। साथ ही  अंचल के सुप्रसिद्ध कथाकार पं. भीमाशंकर जी शास्त्री धारियाखेड़ी, पं. दशरथ भाई शर्मा  भी छह दिवसीय आयोजन में अपनी गरिमामय  उपस्थिति प्रदान करेंगे। यज्ञाचार्य डॉ देवेंद्र शर्मा शास्त्री होंगे। रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन में छहो रात्रि में पंडित हरेश भाई शास्त्री के प्रवचन भी होंगे। 25 जनवरी को इसी स्थान पर भंडारा प्रसादी का भी आयोजन होगा। लगभग 10,हजार श्रद्धालुओं सम्मिलित होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि छह दिवसीय इस भव्य व विराट आयोजन के प्रथम दिन 20 जनवरी को भव्यतम शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें हाथी घोड़े बग्गी लेजिम शो, बैंड बाजे, ढोल शामिल रहेंगे और 50 वानर भूमिका भी शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएगी।
पत्रकार वार्ता में पं.श्री  त्रिवेदी एवं श्री माली ने बताया कि श्री बालाजी मंदिर का नव निर्माण सभी भक्तों और श्रद्धालुओं के सहयोग से पूर्ण हुआ है। सभी की भावनाओं के अनुरूप स्वर्ण कलश आरोहण का यह भव्यातिभव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें कलात्मक पांच स्वर्ण कलश का निर्माण करवाया गया है।
यह हम  नगर और अंचल वासियों के लिए अत्यंत ही सौभाग्य की बात है कि श्री हनुमान जी महाराज तलाईवाले बालाजी के नाम से यहां विराजमान है, और उनकी कृपा हम सब पर सदा बरसती है। उनकी महिमा अपरंपार है। मंगलवार को चोला चढ़ाने की बुकिंग
वर्ष 2045 तक की पूरी हो चुकी है 2019 से यह बुकिंग बंद कर दी गई है शनिवार को चोला चढ़ाने की बुकिंग भी 2045 तक की हो चुकी है और प्रतिदिन चोला चढ़ाने की बुकिंग भी 2033 तक हो गई है। देश विदेश में अनेकों भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान तलाई वाले बालाजी से प्रार्थना करते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। सर्व विदित बात है कि जब अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा था तब हनुमान भक्त ओबामा की विजय के लिए अमेरिका के भारतवंशियों ने श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर मंदसौर में बराक ओबामा की जीत के लिए अनुष्ठान कराया था और वह विजयी हुए थे।
नगर में लगातार अल्प वर्षा का दौर चल रहा था वर्ष 2006 में तलाई वाले बालाजी मंदिर में  अच्छी वर्षा की कामना के लिए पर्जन्य यज्ञ कराया गया था जो नगर में पहली बार हुआ था इस वर्ष मंदसौर में 56 इंच वर्षा हुई थी। मान्यता है कि श्री बालाजी महाराज यहां साक्षात विराजमान है और सच्चे मन से जो भी श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं और जो भी प्रार्थना करते हैं वह अवश्य पूरी होती है।
पत्रकार वार्ता में मंदिर ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीगनो ने नगर एवं अंचल के समस्त धर्मानुरागी  महानुभावों से 20 से 25 जनवरी तक पांच दिवसीय भव्य आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है। पत्रकार वार्ता में मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गण दिलीप कुमार जोशी, गोपाल गोयल, जय प्रकाश सोमानी,ओम प्रकाश व्यास भी उपस्थित थे।
Chania