Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पूज्य उत्तम स्वामीजी का एकमात्र लक्ष्य है नर सेवा ही नारायण सेवा है

*गुरु भक्त मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन भौमिक की मौजूदगी में बैठक संपन्न* 
मंदसौर। यह मंदसौर नगर वासियों और इस पूरे अंचल  का सौभाग्य है कि विश्व विख्यात विद्वान महामंडलेश्वर 108 महर्षि उत्तम स्वामी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। स्वामी जी ने अपनी तपस्या और ज्ञान के आधार पर जो सिद्धि और प्रसिद्धि प्राप्त की है निश्चित रूप से उसका लाभ इस कथा के माध्यम से नगर वासियों को भी मिलेगा।
यह विचार पूज्य श्री उत्तम स्वामीजी के भक्तों के समूह गुरुभक्त मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तपन भौमिक ने व्यक्त किए।आप नगर पालिका सभागार में श्रीमद् भागवत ज्ञान महोत्सव जो 17 से 23 दिसंबर तक रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन नया पुरा में आयोजित होने जा रहा है जिसमें व्यास पीठ से पूज्य स्वामी श्री उत्तम स्वामी जी कथा प्रवचन करेंगे इसी महोत्सव के निमित्त तैयारी के अंतिम स्वरूप की जानकारी देने हेतु,आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। 
आपने बताया है कि स्वामी जी का एक ही उद्देश्य है नर सेवा ही नारायण सेवा है देश-विदेश में उनके लाखों भक्त हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी जी कहते हैं कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा ही प्रभु प्राप्ति और मोक्ष का एक मात्र माध्यम है। जो कथा कहता है उन्हें जो पुण्य मिलता है उससे 100 गुना अधिक पुण्य कथा करवाने वालों को मिलता है। और उससे भी हजार गुना पुण्य कथा श्रवण करने वालों को प्राप्त होता है। इसलिए हम अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण का लाभ लेंवे।
पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि पूज्य स्वामी श्री उत्तमस्वामी जी का हम मंदसौर अंचल के निवासियों पर बड़ा आशीर्वाद है तपन जी के माध्यम से बंजारी बालाजी को एक तीर्थ का स्वरूप स्वामी जी के सानिध्य में मिला है वनवासी कल्याण के लिए भी स्वामी जी ने बहुत कार्य किए हैं। निश्चित रूप से इस कथा के माध्यम से संपूर्ण हिंदू समाज और अधिक मजबूती से संगठित होगा। हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में अंचल के लोग अधिक से अधिक कथा श्रवण का लाभ लेवें  ऐसे प्रयास हम सब कर रहे हैं। तीन लाभार्थी परिवार माध्यम है लेकिन यह पूरे नगर वासियों का ही आयोजन है। इस अवसर नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर , जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा तीनों लाभार्थी परिवार के प्रतिनिधि प्रहलाद काबरा, हरीश अग्रवाल, पीयूष गर्ग और सूरजमल गर्ग भी मंचासीन थे।संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया आभार लाभार्थी परिवार की ओर से प्रहलाद काबरा ने माना इस बैठक में नगर के गणमान्य जन, मातृशक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
*आज होगा पोथी एवं कलश यात्रा के साथ कथा महोत्सव का शुभारंभ*
आज 17 दिसंबर रविवार को प्रातः 8:30 बजे बड़ा चौक स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से कलश एवं पोथी यात्रा निकलेगी 1100 महिलाएं मस्तक पर कलश धारण कर इस कलश यात्रा में शामिल होंगी, कलश यात्रा गणपति चौक ,अशोक टॉकीज रोड, शुक्ला चौक,घंटाघर , पोस्ट आफिस रोड़ से कालाखेत होकर रुद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला नयापुरा रोड पर विसर्जित होगी जहां प्रथम दिवस पूज्य श्री उत्तम स्वामी जी कथा महोत्सव का  अपने मुखारविंद से करेंगे। तीनों ही लाभार्थी परिवार ने नगर और अंचल वासियों से कथा श्रवण का लाभ लेने का अनुरोध किया है। प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक रहेगा।
Chania