Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर । ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नीजि स्कूलों में पढ़ना और सर्वसुविधायुक्त बसों से आना-जाना केवल सपना ही था लेकिन अब पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के प्रयासों से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के बच्चों का यह सपना साकार हो चूका है। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साबाखेडा में नीजि स्कूलों की तर्ज पर 34 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीएम राईज स्कूल का भवन बन रहा है। यहां अध्ययन करने वाले बच्चों के लिए मंदसौर जिले में सबसे पहले शुक्रवार को एक साथ मप्र की सरकार ने 8 बजे उपलब्ध करा दी। इन बसों में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ और बच्चों के सीटिंग भी आरामदायक है।
इन बसों के माध्यम से सीएम राईज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क स्कूल तक लाया और ले जाया जाऐगा। शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने गरिमामय समारोह मे हरी झंडी दिखाकर बसों की सुविधा का श्रीगणेश किया इसके साथ ही  स्कूल में अध्ययन करने के लिए आने वाले करीब 300 बच्चों को इस सुविधा का लाभ तत्काल मिलने भी लगा है।
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार लगातार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयास कर रहीं है, जिसमें सीएम राईज स्कूल सबसे महत्वपूर्ण है। अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त इन स्कूलों में बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के प्रयास किए जाऐंगे, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ और गुणवत्ताा पूर्ण बनाने में सीएम राईज स्कूल की परिकल्पना मिल का पत्थर साबित होगी ऐसे में अब यहा पढने वाले बच्चों का भी दायित्व बनता है कि वे स्कूल में मौजूद अत्याधुनिक संसाधनों का भरपूर उपयोग करें, उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों के ज्ञान से लाभांवित होकर अपने माता-पिता, अपने गांव, अपने शहर और प्रदेश व देश का नाम रोशन करें । श्री सिसोदिया ने कहा कि वर्तमान समय तकनीकि युग है जिसमें हर दिन नई तकनीक आती है, जिसें हम अपने पास मौजूद मोबाईल फोन के माध्यम से ही इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इस तकनीक से अच्छा ग्रहण करें, इसके दुरूपयोग से बचें यह बच्चों की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वरसिंह पंवार, जनपद पंचायत सदस्य, बंशीलाल धनगर, सरपंच परमानंद, भाजपा नेता शिवलाल गुर्जर, विनोद धनगर, जिला शिक्षा अधिकारी मेडम टैरेसा, प्रचार्य दिनेश डाभी समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे।
मंदसौर जिले में सबसे पहले मंदसौर विधानसभा के साबाखेडा सीएम राईज स्कूल को एक साथ 8 बसों की इस महती सौगात के मिलने पर पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार को ट्वीट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
 उल्लेखनिय है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने सीएम राईज स्कूल की परिकल्पना को लागु किया, मंदसौर के वरिष्ठ विधायक रहे यशपालसिंह सिसोदिया की लगातार कोशिशों से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के साबाखेडा को सीएम राईज स्कूल की सौगात मिली। 34 करोड़ रूपऐ की लागत से इसके भवन का निर्माण चल रहा है। भवन में करीब 54 कमरें बनेगे जिनमें अत्याधुनिक ःलास रूम, स्मार्ट ःलासेस, ई-लायब्रेरी के साथ ही स्पोर्टस संकुल की सुविधा मिलेगी। सीएम राईज स्कूल में अध्यापन कराने के लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया गया है। पूरी तरह से उच्च गुणवत्ताा वाली शिक्षा सीएम राईज स्कूल में बच्चों को मिलेगी। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के 1600 बच्चें इस अत्याधुनिक शिक्षा प्रणाली के भागीदार बनेंगे। वर्तमान में 537 बच्चों का प्रवेश इस विघालय में हो चूका है जिसमें 300 बच्चें बस सुविधा से तत्काल लाभांवित होंगे।

Chania