Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर। क्रिश्चियन समुदाय के लोगों की तरफ से प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। रविवार शाम से ही शहर के चर्च को आकर्षक विद्युत साज से सजाया गया। रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म उत्सव मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्म पर मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया।
चर्च पर सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में क्रिश्चियन जन समुदाय के लोग एकत्रित हुए और एक दूसरे को गले लगकर क्रिसमस की शुभकामनाएं और बधाई दी। गौरतलब है कि 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म गौशाला में हुआ था।ईसाई समुदाय के घरों में और चर्च में गौशाला की प्रतिकृति भी बनाई गई। आशीष भवन चर्च पर सुबह 9 बजे प्रार्थना की गई और प्रभु यीशु मसीह का संदेश उपस्थित सभी को धर्मावलंबियों सुनाया गया। इसी तरह नीमच के सीआरपीएफ परिसर स्थित चर्च में भी क्रिसमस का पर्व बड़े ही खुशी के साथ मनाया गया। यहां भी चर्च को आकर्षक रूप से सजाया गया।परंपरा के मुताबिक, ईसाई समुदाय के घरों में केक काटकर खुशियां मनाई गई। समुदाय के घरों को विशेष विद्युत सज्जा से सजाया गयौ। प्रभु यीशु मसीह की सुंदर झांकियां भी लोगों के तरफ से अपने घरों में बनाई गई।

Chania