Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर - सांसद सुधीर गुप्ता विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज नीमच विधानसभा के ग्राम कुचडोद एवं नीमच नगर के रावण रुंडी में वार्ड क्रमांक 1 से 6 के वार्डवासियों के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। सांसद सुधीर गुप्ता ने यात्रा में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया ।  इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के उद्बोधन का श्रवण किया और ग्रामावासियो को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी दी। संासद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में आर्थिक सम्पन्नता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड जिसके तहत 5 लाख का निःशुल्क उपचार की पात्रता है इसके साथ जी आधार कार्ड भी बनाए जा रहे है जिसमे किसी भी व्यक्ति के पुराने उपचार का पूरी जानकारी संकलित की जाती है, प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत प्रथम व द्वितीय प्रसव के दौरान 14हजार की राशि किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाती है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि व सिंचाई उपकरण को लॉटरी में चयनित किसान भाइयों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते है, और नेनो यूरिया और डीएपी का भी उपयोग किया रहा है, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को बीमा राशि में अनुदान प्रदान किया जा रहा है और साथ ही किसानों को पशुओं पर केसीसी प्रदान की जायेगी जिसमे प्रत्येक भैंस पर 18  हजार और गाय पर 15 हजार की राशि लोन के माध्यम से प्रदान की जावेगी।  खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को गैस चूल्हा वितरित किए गए । इसके साथ उज्जवला 2.0 के दौरान जो परिवार जो किसी कारण से चूक गए उनके नाम लिखकर उन्हे भी योजना से जोड़ा गया, और प्रधानमंत्री अन्य योजना अंतर्गत ग्राम के 380 परिवार को मुफ्त में अनाज प्राप्त हो रहा है, इसके साथ जिला सहकारी बैंक, महिला बाल विकास,  राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभाग द्वारा सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को बताई गई । और जो पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित रह गए है उन्हे भी कैंप के माध्यम से योजनाओं में जोड़ा गया।  मोदी के ड्रीम को साकार करते हुए ग्रामवासियों के बीच ड्रोन के माध्यम से खेती करने का परीक्षण किया । नीमच नगर स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री  उज्जवला योजना, और स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।
इस अवसर विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष  सुनील कटारिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि  मदन धनगर,  मंडल अध्यक्ष मधुसुदन राजोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष  हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष  मोहन राणावत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नवल गोस्वामी, भाजपा नेता  मेहरसिंह जाट, मंडल महामंत्री श्री शुभम शर्मा, किशन अहिरवार, सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।  

Chania