Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर _ जिला क्रिक्रेट एसोसिएशन से पंजीकृत नोबल क्रिकेट अकादमी मंदसौर द्वारा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ संजय गांधी स्टेडियम परिसर में हुआ, पहला मैच नोबल क्रिकेट एकेडमी  मंदसौर एवं दशपुर क्रिकेट क्लब मंदसौर के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ  जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन अब्दुल रशीद खान पूर्व डीएसपी ,जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी एव  नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल  के  आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों एवं अंपायर स्कोर से परिचय प्राप्त किया।
 नोबेल  क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर , उपाध्यक्ष सईद खा खड़ेवाले , एवं मोहम्मद शाहीन खान मोहम्मद जुबेर खान, समीर खान,  इदरीश शाह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । दशपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान अशोक कोटवानी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । दशपुर  क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 17 ओवर में मात्र 116 रन बनाकर आउट हो गई दशपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से सबसे ज्यादा रन भरत बाना ने 33 रन ,अंश  होतवानी ने 18 रन तथा विनय ने 18 रन का योगदान दिया ।
नोबेल क्रिकेट क्लब की तरफ से फारुक खान ने 3 विकेट लिए हार्दिक पामेचा एवं  अंकित बैरागी ने दो-दो विकेट लिए तथा रिजवान मेंव एवं जुनैद मेंव ने एक-एक विकेट लिया, नोबल क्रिकेट अकादमी द्वारा 117 रनों का लक्ष्य 15वें ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त किया नोबल क्रिकेट एकेडमी  की तरफ से  फारुक खान ने   नाबाद 71 रन मात्र 30 गेंद पर तथा समीर खान ने 21 गेंद पर 21 रन तथा तथा स्वालेह गोरी ने 17 गेंद पर 17 रन बनाकर नोबल क्रिकेट एकेडमी  को सात विकेट से  जीत दिलाई ।
दशपुर  क्रिकेट क्लब की तरफ से विनय ने दो विकेट  तथा एक विकेट डीजे ने लिया इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार  फारुख खान को मुख्य अतिथि मयंक मवार द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर दीया गया। आज के मैच के अंपायर श्री मोहम्मद शाहिद खान. मुकेश कुमावत एवं  स्कोर स्कोरर साहिल खान तथा कार्यक्रम का संचालन एवं कमेंट्री इदरीश शाह द्वारा की गई।
*सोमवार को होंगे दो मैच*
 1 जनवरी सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच सुबह 9:30 बजे यूनिक क्रिकेट अकादमी एवं दशपुर अकैडमी के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच दिन में 1:00 बजे एस पी 11इलेवन एवं दशपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
 नोबल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर ने क्रिकेट खेल प्रेमी दशकों से अनुरोध किया कि मंदसौर के संजय गांधी स्टेडियम में प्रतिदिन प्रात 9:30 बजे से चलने वाले मैच में आकर खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करें।

Chania