Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर । वैश्य महासम्मेलन  जिला इकाई मंदसौर के तत्वाधान में आगामी वर्ष 2024 की वार्षिक  गतिविधियों को लेकर एक बैठक एव मिलन समारोह का आयोजन आज 1 जनवरी सोमवार को रात्रि 8:30 बजे श्री गोपाल कृष्ण गौशाला परिसर कालिदास मार्ग मंदसौर पर रखा गया है । आयोजन में वैश्य महासम्मेलन परिवार के संरक्षक एवं मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ का विशेष आतिथ्य प्रदान होगा।
 इस आशय की जानकारी देते हुए  वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी, जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय, युवा इकाई संभागीय अध्यक्ष अमित मारवाड़ी ,जिला प्रभारी जगदीश काला, जिलाध्यक्ष राकेश दुग्गड , जिला महामंत्री दिलीप सेठिया, महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल ने देते हुए बताया कि वैश्य महासम्मेलन द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश के सदस्यों तक सम्मेलन की गतिविधियों एवं जानकारी से संलग्न वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन करवाया गया है जो संपूर्ण जिले में  वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों तक पहुंचा जा रहा है। साथ ही  वर्ष 2023 की समाप्ति एवं वर्ष 2024 के आगमन को लेकर आज 1 जनवरी सोमवार को वैश्य परिवारजनों का मिलन समारोह एवं बैठक का आयोजन रात्रि 8:30 बजे श्री गोपाल कृष्ण गौशाला परिसर में किया गया है। समस्त वैश्य बंधू एवं मातृशक्ति से अनुरोध है कि आज रात्रि 8:30 बजे 1 घंटे का समय निकालकर  अवश्य रूप से परिवार सहित पधारे।
Chania