Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर। नए साल के पहले दिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर सीमेंट से भरे खड़े ट¬ेलर मेंपीछे से एक कार टकरा गई। इस हादसे में इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए।
सीतामऊ टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया कि हादसा सोमवार की सुबह बबेलारी गांव के पास 8 लेन एक्सप्रेस वे पर हुआ। सीमेंट से भरे ट¬ेलर का टायर पंचर हो गया था। इस वजह से वह रोड पर ही खड़ा था। सुबह के वक्त घना कोहरा था। जिसकी वजह से कार चालक को खड़ा ट¬क नजर नहीं आया।हादसे में बांसवाड़ा (राजस्थान) निवासी रुचि उपाध्याय उम्र 55 साल और दीपिका त्रिवेदी उम्र 42 साल की मौके पर मौत हो गई। जबकि गोपेश उपाध्याय उम्र 57 साल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं भवानी उपाध्याय 25 साल, नित्या त्रिवेदी उम्र 17 साल और कार चालक रियाज गंभीर घायल हो गए। उन्हें रतलाम के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें कार चालक रियाज और एक नित्या की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि आगे चल रहे ट¬ॉले के टायर फूटने से पीछे से आ रही कार ट¬ॉले में घुस गई। कार सवार कोटा से रतलाम की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी के यहां सुबह करीब 6 बजे गरोठ से रतलाम की ओर जा रही कार आरजे 03 यूए 4681 आगे जा रहे ट¬ेलर  क्रमांक आरजे33जीए4026 में पीछे से जा घुसी। सूचना पर सीतामऊ थाना पुलिस मौके  र पहुंची और सभी घायलों को मंदसौर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां घायलों का इलाज जारी है। ट-ॉले का टायर फूटने से हुआ हादसा सीतामऊ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया कि स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की आगे चल रहे ट¬ॉले का टायर फूटने से ट¬ॉला खड़ा हो गया। इसी दौरान पीछे आ रही कार ट¬ॉले में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ है।

Chania