Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
अनिल गुप्ता अध्यक्ष, नरेंद्र अग्रवाल स्वागताध्यक्ष, ओम चौधरी उप स्वागताध्यक्ष एव ब्रजेश जोशी मार्गदर्शक  
मंदसौर ,।
धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पांच दिवसीय गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने हेतु ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संत स्वामी श्री रामनिवास जी महाराज द्वारा आयोजन समिति की घोषित की, जिसमें आयोजन समिति अध्यक्ष समाजसेवी श्री अनिल गुप्ता, स्वागताध्यक्ष पत्रकार श्री नरेंद्र अग्रवाल, उप स्वागताध्यक्ष श्री ओम चौधरी तथा मार्गदर्शक पत्रकार श्री ब्रजेश जोशी को बनाया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए  धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पंडित  अशोक त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष 51 वा गीता जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर पूज्य आचार्य श्री ने नगर के गणमान्य जनों की एक समिति घोषित की है इस समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन 7 जनवरी से 11 जनवरी तक दोपहर 1 से 4 बजे तक अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज के प्रवचन होंगे। 7 जनवरी को स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज का मंदसौर नगर आगमन भगवान पशुपति नाथ मंदिर से वाहन रैली के रूप में होगा उसी दिन धर्मधाम गीता भवन परिसर में 48 वा नेत्र शिविर  समाजसेवी श्री शेषनारायण माली के पूज्य पिता श्री पन्नालाल माली की स्मृति में लगाया जाएगा ।
10 जनवरी बुधवार को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के  सहयोग से गीता भवन ट्रस्ट, वैश्य महासम्मेलन जिला ईकाई मंदसौर एवं अखिल भारतीय  मारवाडी युवा मंच  मंदसौर द्वारा निशुल्क सर्वरोग  निदान शिविर का भव्य आयोजन रखा गया है जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों की का परीक्षण किया जाएगा और जांच उपरांत  रोगियों का इलाज एवं ऑपरेशन पूरी तरह  निशुल्क उदयपुर में किया जाएगा।
सचिव पंडित अशोक त्रिपाठी ने बताया कि 51 वा गीता जयंती समारोह के सफल संचालन हेतु समिति में अध्यक्ष के रूप में अनिल गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, उप स्वागतध्यक्ष ओम चौधरी मार्गदर्शक बृजेश जोशी तथा सदस्य के रूप में समाजसेवी भगवानदास विजयवर्गीय, संजय लोढ़ा ,ठाकुर सूरज प्रताप सिंह तोमर ,नवनीत पारीक ,कन्हैयालाल सोनगरा, रविंद्र पांडे, डॉक्टर क्षितिज पुरोहित, राव विजय सिंह एवं एम एल कमलवा को लिया गया है ।साथ ही नगर के   गणमान्यजनों की विशेष सहयोगी समिति के अलावा प्रचार प्रसार समिति, युवा समिति, भोजन एवं प्रसाद व्यवस्था समिति भी बनाई गई है । किसी भी आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए मातृशक्ति की उपस्थिति अनिवार्य होती है इसलिए महिला आयोजन समिति में संरक्षक के रूप में ज्योतिषज्ञ लाडकुंवर दीदी के मार्गदर्शन में महिला टीम बनाई गई है।

Chania