Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
श्री सिसोदिया ने की पहल, कलेक्टर ने किया आश्वत* व्यापारी करे आवेदन
मंदसौर।  अयोध्या में भगवान श्री राम के आगमन का उत्सव पूरे देश भर में भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसमें जिला मुख्यालय मन्दसौर समेत, गाँव-गाँव सहभागी बनेगा, इस ऐतिहासिक दिन  विराट दीपावली का पर्व मनाया जाएगा , उमंग और उल्लास के इन लम्हों को और बढ़ाने के लिए पूर्व विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की पहल पर  22 जनवरी के उत्सव से पूर्व व्यापारियो की मांग पर  विधानसभा क्षेत्र के दलौदा में भी फुटकर फटाका व्यवसाय को प्रशासन द्वारा मंजूरी दी जाएगी ।
 भगवान श्री राम के आगमन को लेकर शहर से लेकर गांव और कस्बे तक मे भव्य उत्सव की तैयारी की जा रही है इस दिन  प्रत्येक मंदिर और प्रत्येक घर में दीपावली मनाई जाएगी। इस उत्सव को और भव्य बनाने के लिए श्री सिसोदिया की पहल पर दलौदा में भी फुटकर फटाखा व्यापारियो को मांग पर सीमित संख्या में अनुमति दी जाएगी।  
श्री सिसोदिया ने इस संबंध में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से चर्चा की और कहा कि दीपावली से पूर्व दलौदा के स्टेडियम में फटाखा मार्केट लगता है। 22 जनवरी को सनातन धर्म की दीपावली है, प्रभु श्री राम का आगमन हो रहा है जिस तरह दीपावली पर पटाखे जलाए जाते हैं वैसे ही भगवान श्री राम के आगमन उत्सव पर भी प्रत्येक नागरिक दीपावली की तरह फटाखे जला सके इसके लिए
मंदसौर के साथ ही दलोदा  में 22 जनवरी से पूर्व फुटकर फ़टाखा दुकान को अनुमति दी जानी चाहिए ताकि दलौदा समेत आसपास के सभी ग्रामीणों को सुविधा हो , इस पर कलेक्टर ने सहमति जताई और कहां की यदि फटाका व्यापारी मांग करेंगे तो उन्हें दुकान लगाने के लिए अनुमति दे दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री सिसोदिया की मांग पर मन्दसौर में भी फटाखा मार्केट के लिये कलेक्टर द्वारा सहमति दी जा चुकी है।
श्री सिसोदिया ने मंदसौर के नागरिकों से आह्वान किया कि भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन के उत्सव को भव्य रूप से मनाए, घर-घर दीपावली मनाई जाए और घरों पर विद्युत सज्जा के साथ ही दीप जगमगाया जाए।

Chania