Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
गनेड़ीवाल चौरिटेबल ट्रस्ट तथा श्री राम दीपोत्सव समिति के माध्यम से अनूठा और भव्य स्वरूप में मनेगा प्रभु श्रीराम आगमन महोत्सव, आयोजन को लेकर सम्पन्न हुई बैठक*
मंदसौर। अयोध्या में जब 22 जनवरी को प्रभु श्री राम पधारेंगे तो इस उल्लास का उत्सव राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में भी मनाया जाएगा । पावन-पवित्र शिवना मैया के तट पर विराजित वसीठा धोबी समाज द्वारा प्रतिष्ठित श्री राम मंदिर मे गनेड़ीवाल चौरिटेबल ट्रस्ट तथा श्री राम दीपोत्सव समित के माध्यम से भव्य उत्सव मनेगा जिसमें शिवना मैया के तट पर  51 हजार दीपों की रोशनी से जगमग होगा तथा भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित लेजर शो तथा डिजिटल आतिशबाजी होगी और प्रसादी का वितरण किया जाऐगा। इस भव्य उत्सव की तैयारियों को लेकर एक अनौपचारिक चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अरूण जैन, जिला संघ चालक दशरथसिंह झाला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने भी अपने विचार रखें।
भारत की सनातन संस्कृति के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनेगा जब अयोध्या में भगवान श्रीराम का पर्दापण होगा । पुरे देश भर में इस मंगल क्षण का इंतजार है हर व्यक्ति के मन में उत्साह है और उस क्षण की प्रतिक्षा है ।  इस दिन पूरे देश का हर घर और हर मंदिर अयोध्या बनेगा जिसमें भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर भी साक्षी होगा । पशुपतिनाथ मंदिर के निकट स्थित श्रीराम मंदिर पर गनेड़ीवाल चौरिटेबल ट्रस्ट तथा श्रीराम दीपोत्सव समिति के माध्यम से भव्य उत्सव मनाया जाएगा इस भव्य आयोजन को लेकर एक अनौपचारिक बैठक हुई जिसमें आयोजन की व्यापक तैयारियांे पर चर्चा की गई।
 ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप गनेडीवाल ने बताया कि भगवान श्रीराम के आगमन उत्सव को मंदसौर में भव्य रूप से मनाऐ जाने के लिए 22 जनवरी की संध्या को भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप स्थित वसीठा धोबी समाज द्वारा प्रतिष्ठित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की भव्य महाआरती ढोल-नगाड़ों और जयकारो के साथ की जाएगी तथा शिवना नदी के तीनो घाटो पर एक साथ 51 हजार दीप एक साथ जगमग होंगे। भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित 14 मिनिट का लेसर शो होगा जिसें बैंगलोर में तैयार किया जा रहा है, ढाई मिनिट की डिजिटल आतिशबाजी होगी इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी भी होगी और इसके साथ ही प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन को सुचारू बनाऐ जाने के लिए स्थल निरीक्षण भी कर लिया गया है।
 इस अविस्मरणीय क्षण में मंदसौर शहर की विशाल जनमैदनी भी भागीदार बनेगी । इस उत्सव को महोत्सव बनाने के लिए शीघ्र ही मंदसौर के गणमान्यजनों की एक बैठक भी आहूत की जाऐगी जिसमें आयोजन को लेकर व्यापक चर्चा की जाऐगी।
 श्री गनेडीवाल ने बताया कि इस गरिमामई और भव्य समारोह में मंदसौर शहर के सभी समाज जनों, सभी वर्गों एवं सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों की उपस्थिति रहेगी तथा उन्हें सादर आमंत्रित किया जाएगा।
Chania