Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
पूज्य शंकराचार्य ज्ञानानंद जी तीर्थ एवं आचार्य रामानुजजी के होंगे प्रवचन
मंदसौर
श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वर्ण कलश आरोहण एवं 108 कुंडीय श्री हनुमंत महायज्ञ इस 6 दिवसीय महोत्सव का आज 20 जनवरी शनिवार को भव्य ऐतिहासिक शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ होगा। जिसमें 2100 मातृशक्ति अपने मस्तक पर कलश धारण कर कलश यात्रा भी निकालेगी।
भानपुरा पीठ के पूज्य शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ एवं पूजनीय संतों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा का रूट प्रातः 10:00 बजे से तलाई वाले बालाजी मंदिर से दवा बाजार होकर गोल चौराहा, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड कालिदास मार्ग आजाद चौक घंटाघर शुक्ला चौक, नयापुरा रोड होते हुए माहेश्वरी धर्मशाला में संपन्न होगी।
श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि इस शोभायात्रा और कलश यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए इसमें 50 वानर मानव रूप में चलेंगे साथ ही उज्जैन के झांज डमरू ढोल एवं गड़े और श्री नालछा माता मंदिर और श्री खाटू श्याम मंदिर का दरबार भी साथ में चलेगा शोभा यात्रा का नगर में 40 स्थानो पर स्वागत मंच बनाकर अलग-अलग समाज और संगठनों व संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
पंडित त्रिवेदी ने बताया कि शोभायात्रा का कलश यात्रा का समापन माहेश्वरी धर्मशाला नयापुरा रोड पर होगा जहां पूज्य शंकराचार्य जगतगुरु श्री ज्ञानानंद जी महाराज एवं आचार्य रामानुज जी के प्रवचन होंगे तत्पश्चात प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। ट्रस्ट ने नगर और अंचल के धर्मानुरागी महानुभावों से तथा मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा एवं कलश यात्रा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है।

Chania