Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
गंभीर अपराधों में अपराधियों की जमानत निरस्ती के लिए पुलिस ने शुरू की मुहिम
मंदसौर।
गंभीर अपराधों में अपराधियों की जमानत के बाद निरस्तीकरण के लिए पुलिस ने मुहिम शुरु की है। इसमें मल्हारगढ़ में पहला मामला सामने आया है। जहां अपराधी की जमानत निरस्ती के आदेश न्यायालय ने जारी किए है। संभवतः यह मंदसौर जिले का पहला मामला है। जब पुलिस ने किसी अपराधी की जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई के प्रयास किए और कोर्ट ने जमानत निरस्त की।
मिली जानकारी के अनुसार  मल्हारगढ़ थाने के अपराध जिसमें धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में आरोपी सुरेश पिता रायसिह बावरी उम्र 32 साल निवासी चन्दवासा थाना मल्हारगढ़ को पकड़ा था।  अपर सत्र न्यायाधीश मंदसौर द्वारा 2 फरवरी 2022 को 75,000/- रू की जमानत पर पुनः अपराध घटित ना करने की सशर्त पर रिहा किया था। आरोपी द्वारा जमानत होने के बाद पुनरू अपराध घटिया किया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 325 में केस दर्ज किया। घटित अपराध न्यायालय द्वारा गंभीर अपराधों में जमानत पर रिहा हुए आदेश की शर्तों की उल्लंघन की परिधि में आता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पूर्व में गंभीर अपराध में हुई जमानत को निरस्त कराने हेतु थाना प्रभारी मल्हारगढ़ राजेन्द्र कुमार पवार द्वारा पूर्व अपराध एवं वर्तमान अपराध से सबंधित सुसंगत दस्तावेजों को समाहित करता हुआ जमानत निरस्ती प्रकरण तैयार कर सत्र न्यायालय अजीत सिह के समक्ष 16 दिसंबर 2023 को प्रस्तुत किया गया था,जिसकी सुनवाई हेतु आरोपी को शुक्रवार को अंतिम अवसर दिया गया। इसके बाद निर्णय सुनाते हुए कोर्ट ने धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में 02 फरवरी 2022 के जमानत आदेश की शर्तों का उल्लंघन पाने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  मंदसौर द्वारा जमानत निरस्त की जाकर आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, जिसे तत्काल मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, थाना प्रभारी, मल्हारगढ़, उनि संजयप्रताप सिह, उनि बलदेव सिह चौधरी थाना मल्हारगढ़ उनि (एम) चन्द्रशेखर बैरागी, रीडर टू एस.पी. मंदसौर सउनि दिग्विजय सिह, थाना मल्हारगढ़ प्र0आर0 संजय कर्णिक थाना मल्हारगढ़ प्र0आर आशीष बैरागी, सायबर सेल, मंदसौर, आरक्षक चन्द्रप्रकाश पाटीदार, आर0 नितेश पाटीदार, आर0 नरेन्द्र सिह, आर0 प्रहलाद सिह, आर0 अर्जुन सिह थाना मल्हारगढ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं उक्त प्रकरण में शासन की और से पैरवी लोक अभियोजक श्री तेजपाल सिह शक्तावत द्वारा सफलता पूर्वक की गई।एसपी द्वारा उक्त प्रकरण में सफलतापूर्वक जमानत निरस्तीकरण कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली सम्पूर्ण टीम को पृथक से पुरस्कृत किया जायेगा ।
पुलिस का अभियान

म0प्र0 शासन द्वारा गंभीर अपराध के अपराधियों की जमानत निरस्त करने हेतु शासन स्तर पर सर्वाेच्च प्राथमिकता से अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि गंभीर अपराध में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों द्वारा पुनरू अपराध घटित करने पर उनकी न्यायालय के द्वारा जमानत निरस्तीकरण करवाकर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक, मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा गंभीर अपराध में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों द्वारा पुनरू अपराध घटित करने के आधार पर आरोपियों को सूचीबद्ध करने हेतु एवं उनके जमानत निरस्तीकरण प्रकरण तैयार कर सत्र न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में प्रेषित करने हेतु सर्वाेच्च प्राथमिकता से मन्दसौर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान की जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है।

Chania