Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
दशपुर नगर एक प्राचीन और ऐतिहासिक नगर है यहां धार्मिक प्रयोजनों में प्रत्येक संस्था बढ़-चढ़कर उत्साहित होकर अपने  सेवा के सोपान प्रस्तुत करती हैं। गांधी चौराहा पर धार्मिक उत्सव समिति द्वारा राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के इस दिव्य दिवस 71 हजार देसी घी के लड्डू की महा प्रसादी का वितरण और कार सेवकों के सम्मान का एक वृहद आयोजन किया। गांधी चौराहा पर एक बड़ा मंच सुसज्जित किया गया और 71000 देसी घी के लड्डुओं की महाप्रसादी के वितरण का लक्ष्य रखा किंतु धार्मिक उत्सव समिति के संयोजक विनोद मेहता का कहना है कि यह लक्ष्य बढ़कर एक लाख 11 हजार  तक पहुंच गया। यहां सुबह से ही बड़ा उत्सवी वातावरण था। आते-जाते लोग यहां रुक कर लड्डू प्रसादी प्राप्त कर रहे थे। मंच पर धार्मिक उत्सव समिति सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों के भी गणमान्य जन उपस्थित हुए सांसद सुधीर गुप्ता हुडको डायरेक्ट बंशीलाल गुर्जर नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर भी यहां मौजूद थी। यह दृश्य कवरेज किए हैं।
’जुलूस..कलश यात्रा..भजन संध्या के हुए आयोजन’
रामलला के प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में मंदसौर नगर भी पूरी तरह से राममय होकर अयोध्या नगरी बन गया। यह जो विविध आयोजन हुए इस नगर को अयोध्या के रूप में ही प्रस्तुत कर रहे थे। खानपुरा क्षेत्र में निकाले  गए जुलूस के दृश्य देखने लायक रहे। खानपुरा क्षेत्र में यहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के खुशी में बहुत ही धूमधाम से यह जुलूस निकाला। और भक्ति नृत्य करते हुए ढोल की थाप पर झूमते राम नाम का उद्घोष करते सभी पूरी तरह से आनंदित हो उठे।
किला रोड पर यहां की महिलाओं ने राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली महिलाओं ने अपने मस्तक पर कलश धारण किया और बड़ी संख्या में कलश यात्रा में शामिल होकर इन महिलाओं ने अपनी भक्ति भावना का परिचय दिया और राम मंदिर के उत्साह को भी प्रकट किया। रेलवे कॉलोनी स्टेशन क्षेत्र में जहां राधा कृष्ण का मंदिर है यहां की महिलाओं ने भी बहुत ही श्रद्धापूर्वक कलश यात्रा निकाली और रामलाल के मंदिर में विराजने की प्रसन्नता कलश यात्रा के माध्यम से इन सभी मातृ शक्तियों ने यहां प्रकट की। यह दृश्य कवरेज किए हैं जनकुपुरा क्षेत्र जो मंदसौर नगर की सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का खास केंद्र है रामलला के मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव हो और जानकुपुरा शांत रहे ऐसा तो हो ही नहीं सकता यहां के निवासियों ने बड़े ही धूमधाम के साथ ढोल धमाकों से चल समारोह निकाला  गली मोहल्ले में भ्रमण करते हुए यह चल समारोह पूर्व संध्या पर भ्रमण करता हुआ सभी के अंदर राम भक्त की प्रेरणा को जागृत कर गया। जानकुपुरा की पतासी गली यहां राम मंदिर बनने की खुशी में स्थानीय निवासियों ने एक भजन संध्या का आयोजन किया और सभी ने मिलकर भगवान राम के भजन गाकर आनंदित होकर पूरी भक्ति भावना में डूब कर अपने मन की खुशी को प्रकट किया।अब हम चलते हैं खानपुरा के प्राचीन और चमत्कारिक शनि मंदिर और शनि विहार क्षेत्र में शनि मंदिर में सजाया गया दीपोत्सव के रूप में यहां दीप मलिकाएं सुसज्जित की गई और शनि बिहार के इस क्षेत्र में बच्चियों ने बड़ी ही सुंदर रंगोली बनाई आते-जाते लोगों ने इस रंगोली को देखा और जिन बच्चों ने इस रंगोली का निर्माण किया। नगर पालिका द्वारा गांधी चौराहा पर राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में सीता राम बनो प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने स्वयं को सीताराम के रूप में यहां प्रतिस्पर्धी के रूप में प्रस्तुत करते हुए इस प्रतियोगिता में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित हुए। जनप्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की वाहन रैली के लिए जब भी युवाओं के मन में प्रेरणा जागती है वह काफी उत्साहित हो जाते हैं और जब राम मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव का अवसर हो तो वाहन रैली का यह उत्साह और अधिक
 होकर सामने दिखाई देता है युवाओं ने भक्ति भावना में झूम कर बड़े ही उत्साह के साथ शामिल हुए। राम मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में गणपति चौक में विशेष महा आरती का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित हुए सभी ने अभिजीत मुहूर्त में यहां श्रद्धापूर्वक भगवान गणपति जी की महा आरती की और हलवा प्रसादी वितरण के साथ यहां सभी ने राम उत्सव मनाया।
  राम मंदिर के प्रतिष्ठा की खुशियां धार्मिक संस्थाओं धर्म स्थलों पर तो अच्छी ही जा रही है लेकिन एक राम  किंतु एक राम भक्त चाय विक्रेता ने अपनी चाय की होटल पर राम निर्माण राम मंदिर निर्माण के खुशी में सभी को निशुल्क चाय पिलाई यह भी राम मंदिर निर्माण के आनंद की अभिव्यक्ति है खुशी-खुशी सभी को निशुल्क चाय पिलाई। महा लक्ष्मी चाय की होटल नेहरू बस स्टैंड पर है।राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदसौर नगर के विभिन्न बाजारों में जो विद्युत रोशनी की छठ जगमगा रही थी दीप मलिकाएं तो घरों को सुसज्जित कर ही रही थी लेकिन बाजारों में यह विद्युत की झील मिलाती रोशनी दिव्य दीपावली  का अवगाहन कर रही थी।दीपावली तो हर साल आती है लेकिन यह राम मंदिर के प्रतिष्ठा की दिव्य दिवाली थी जो इस रूप में भी देखी जा रही थी। सभी प्रमुख बाजारों में व्यापारियों ने लाइटिंग की ऐसी जगमग रोशनी की की पूरा शहर मानो रोशनी से नहा उठा।
Chania