Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
गांधीसागर के रहने वाले चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
मंदसौर।
मंदसौर जिले से सीमेंट बल्कर में भरे 111 कट्टे डोडा पोस्त के जोधपुर पहुंच गए।  इस मामले में गांधी सागर क्षेत्र के एक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंदसौर से जोधपुर पहुंचने के लिए साढ़े चार सौ किमी में चार चालक बदले गए। इधर जिले के कई थानों से डोडाचूरा क्रास होकर गया। इसमें कई चेकिंग पाइंट भी निकले होगे। इसके अलावा पुलिस के मुखबीर तंत्र पर की मजबूती पर भी जोधपुर पुलिस की कार्रवाई ने सवाल खड़े किए है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि 2239 किलो डोडा पोस्त तस्करी के मामले में गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर मुख्य तस्करों की पहचान कर पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) चंचल मिश्रा का कहना है कि प्रकरण में गिरफ्तार गांधी सागर के प्रेमपुरिया गांव के रहने वाले ओमप्रकाश गुर्जर से पूछताछ की जा रही है। उसे बीच रास्ते में डोडा पोस्त से भरा सीमेंट बल्कर दिया गया था। पकड़े जाने पर बचने के लिए तस्करों ने मंदसौर से जोधपुर तक चार चालक इस्तेमाल किए थे। पकड़ में आने जाने वाले ओमप्रकाश चौथा चालक था। उसके मोबाइल नम्बर से कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं। जिनका सत्यापन करवाया जा रहा है। अन्य तीनों चालकों के पकड़े जाने पर ही मंदसौर में डोडा पोस्त भरवाने वाले तस्कर तक पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल जांच में सामने आया कि मंदसौर से लाया गया डोडा पोस्त फींच गांव में सप्लाई होने वाला था।
सीमेंट बल्कर की नम्बर प्लेट फर्जी निकली

थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि सीमेंट बल्कर पर चित्तौडग़ढ़ की फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई है। इंजन व चौसिस नम्बर से बल्कर मालिक का पता लगाया जा रहा है। मंदसौर में गांधी नगर थानान्तर्गत प्रेमपुरिया गांव निवासी चालक ओमप्रकाश पुत्र गोपाल गुर्जर को कोर्ट में पेश करने पर 6 दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया है। उससे पूछताछ में मंदसौर के अर्जुन का नाम सामने आया है। जिसने संभवतरू डोडा पोस्त भरवाया था।
अजमेर पुलिस भी सीमेंट बल्कर की तलाश में थी
111 कट्टों में 2239 किलो डोडा पोस्त से भरा सीमेंट बल्कर जोधपुर के लिए रवाना हुआ था। बल्कर को बकायदा सील किया गया था। ताकि रास्ते में जांच होने पर कोई संदेह न हो पाए, लेकिन तस्करी की बात लीक हो गई थी। अजमेर पुलिस को भी तस्करी का पता था, लेकिन उनके हरकत में आने से पहले सीमेंट बल्कर निकल गया था। आखिरकार जोधपुर के बासनी में पुलिस ने बल्कर पकड़ लिया था।
Chania