Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर। प्रदेश के 413 नगरीय निकाय पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों को गैजेट्स से दूर करने के सुझाव पर चलकर युवाओं को किताबों की तरफ लाएंगे। इसके लिए हर नगरीय निकाय परिसर में कम से कम एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी। हाल में मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पेरेंट्स को सलाह दी थी कि बच्चों को गैजेट्स से दूर रखें। इस पर अमल करते हुए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्लान तैयार किया है।इसके तहत 413 नगरीय निकायों में न्यूनतम एक लाइब्रेरी शुरू की जाएगी। यहां बच्चों-युवाओं को पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। लाइब्रेरी नगरीय निकाय परिसर में होगी और आमजनों के लिए उपलब्ध होगी। इसके लिए बजट विभाग ही वहन करेगा। कई निकायों में लाइब्रेरी संचालित हैं। उन्हें बेहतर किया जाएगा। हाल की विभागीय बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। विभाग जल्द ही इस प्लान पर काम करने की योजना बना रहा है।
बड़े निकायों में होंगी एक से अधिक लाइब्रेरी

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर लाइब्रेरी में कुछ अखबार और मैग्जीन्स रखी जाएंगी। नगरपालिका, नगरपरिषद जैसे छोटे निकायों में न्यूनतम एक तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े नगर निगमों में अधिक लाइब्रेरी होंगी। भोपाल नगर निगम द्वारा वर्तमान में यहां 6 लाइब्रेरी संचालित हैं। अब 6 और लाइब्रेरी शुरू की जा रही हैं। कोलार, एमपी नगर, अशोका गार्डन, करोंद और मिसरोद क्षेत्र में ये लाइब्रेरी अगले 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगी।

Chania