Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
कलेक्टर को लिखा पत्र बच्चे को टीसी दिलाने में किं जाये मदद
मन्दसौर।
मन्दसौर जिले के दलौदा में दलौदा पब्लिक स्कूल में फीस के अभाव में बच्चे की टीसी के लिए परेशान किया जा रहा था जिससे बच्चे का भविष्य भी खराब हो रहा था ऐसे में बच्चे के भविष्य को लेकर परेशान महिला ने पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया से मदद की गुहार लगाई जिस पर तत्काल कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को पत्र लिखा और बच्चे की मदद के लिये आग्रह किया। जिसके बाद कलेक्टर ने मदद का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि श्रीमती मनीषा पति स्व. रूपेश पाल निवासी दलौदा के द्वारा  आग्रह किया है कि इनके दोनो बेटे अतुल पाल एवं  उमंग पाल जो कि दलौदा पब्लिक स्कूल में कक्षा कमशः 8वी तथा 5वी मे निरंतर पढ रहे है पिछले 2 वर्षो से विद्यालय मे फीस को लेकर बच्चो को 1 वर्ष परीक्षा मे बैठने भी नही दिया गया जिससे उनका एक साल बर्बाद हो गया, कोरोनाकाल मे दोनो बेटे से ऑनलाईन पढाई के नाम पर पूरी फीस ली गई, आवेदिका ने बताया कि इनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है विद्यालय प्रबंधन की असंवेदनशीलता एवं हठधर्मिता के कारण मुझे सहयोग नही मिल पाया मैने मन बना लिया है कि मेरे दोनो बेटो को इस विद्यालय से निकालकर दूसरे विद्यालय में दाखिला करवा लिया है लेकिन प्रबंधन मेरे दोनो बेटो की बकाया फीस के नाम पर टी.सी. नही दे रहे है मैने उनसे यह भी आग्रह किया है कि मैं बकाया शुल्क को टुकडे-टुकडे मे किश्त के रूप मे राशि जमा कर दूंगी लेकिन विद्यालय प्रबंधन मेरी यह बात अस्वीकार कर रहें है।
महिला मानसिक रूप से परेशान हो रही है तथा राशि 5000 रूपये लेकर विद्यालय गई थी लेकिन उन्होने इंकार कर दिया, मनीषा  का कहना है कि उनको टी. सी. हर हाल मे दिनांक 03 फरवरी 2024 को प्रातःकाल चाहियेगी क्योकि उनके दोनो बेटो की बोर्ड की परीक्षा के लिये दोपहर 03 बजे तक दूसरे विद्यालय मे टी.सी. जमा कराना अनिवार्य है अन्यथा उनके बेटे परीक्षा मे नही बैठ पायेगें।
श्री सिसोदिया ने कलेक्टर से श्रीमती मनीषा पाल को उनके दोनो बच्चो की टी.सी. मिल जाये इस आशय के निर्देश आप जिला शिक्षा अधिकारी/विद्यालय प्रबंधन को प्रदान करने का आग्रह किया जिस पर कलेक्टर ने मदद  का आश्वासन दिया और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश   दिए। उन्होंने पूर्व विधायक सिसोदिया को भरोसा दिलाया कि बच्चे की पूरी मदद की जाएगी।

Chania