Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
शिविर का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं प्रांताध्यक्ष श्री गुप्ता करेगें
गौसेवा प्रकल्प के साथ वैश्य युवा इकाई की मीटिंग में हुआ निर्णय
मंदसौर । 
वैश्य महासम्मेलन के जनक स्वर्गीय श्री नारायण प्रसाद गुप्ता की स्मृति को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए 8 फरवरी को संपूर्ण मध्य प्रदेश में एक साथ रक्तदान महादान शिविर का आयोजन वैश्य महासम्मेलन की स्थानीय इकाइयों द्वारा किए जाएंगे। मंदसौर जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें 101 यूनिट  रक्तदान किए जाने का निर्णय रविवार को वैश्य युवा जिला इकाई द्वारा मुख्य इकाई जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी ,जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय की गरीमामय उपस्थिति में श्री गोपाल कृष्ण गौशाला परिसर में आयोजित मीटिंग में लिया गया। मीटिंग के आरम्भ में गोसेवा प्रकल्प के रुप में गौमाता को हरे चारे का आहार करवाया गया। शिविर का शुभारंभ 8 फरवरी को प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रांत अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ सहित अन्य अतिथि रहेंगे।
मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हम सब के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि 8 फरवरी गुरुवार को रक्तदान शिविर के शुभारंभ एवं सम्मान समारोह में वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता का सानिध्य प्राप्त होगा । श्री अग्रवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा प्रतिवर्ष जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर के आयोजन पिछले 11 वर्षों से किया जा रहे हैं जिसमें पिछले वर्ष 65 यूनिट रक्तदान दानदाताओं द्वारा किया गया था इस बार 101 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है साथ ही वैश्य परिवार एवं अन्य महानुभावों और मातृशक्ति का रक्त परीक्षण भी किया जाएगा ताकि सभी की रक्त समूह की एक सूची तैयार हो सके।
जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र चौधरी ने कहा कि मंदसौर जिले में वैश्य महासम्मेलन की गतिविधियां समय-समय पर चल रही है और विशेष कर सेवा प्रकल्पों के माध्यम से वैश्य बंधु और मातृशक्ति हमेशा जुटे रहते हैं। जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय ने सुझाव देते हुए कहा कि मंदसौर में वैश्य परिवार की रक्तदाताओं की रक्त समूह की सूची अभी तक तैयार नहीं है 8 फरवरी को सभी वैश्य परिवारजन संपूर्ण परिवार के साथ उपस्थित हो ताकि सभी की  रक्त समूह की जानकारी वाली एक सूची तैयार हो सके और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मदद की जा सके।
 यूवा जिला प्रभारी जगदीश काला ने बताया कि यूवा इकाई का सबसे अच्छा प्रोजेक्ट 8 फरवरी को प्रतिवर्ष होता है पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे की जरूरत पड़ने पर आमजन को मदद मिल सके अभी तक 15 सदस्यों ने रक्तदान करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है जिसमें मातृशक्ति भी सम्मिलित है। यूवा जिला अध्यक्ष राकेश दुग्गड़ ने  कहा कि 8 फरवरी गुरुवार को हम सबको रक्तदान शिविर के इस महाकुंभ में परिवार सहित उपस्थित होना  है।
  मीटिंग में राधेश्याम मांदलिया ,डा प्रमोद गुप्ता, राजेन्द्र छाजेड,रिखब जैन, रमेश काबरा, दिलीप सोमानी, शांतिलाल गगरानी,सुरेश सोमानी,राकेश दुग्गड, राजेश बोहरा, सचिन पाटनी,सुनील पालीवाल, शैलेश पोरवाल, अप्रेश भंडारी, पंकज मित्तक, दिलीप सेठिया, महेश मूंदड़ा बुढ़ा,सिद्धार्थ अग्रवल, ओम सेठिया छतरी वाला, डा आशीष अग्रवाल, विवेक खाबिया, प्रीतेश करनावत, योगेश गुप्ता विनायक, नीलेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे। मीटिंग का संचालन जगदीश काला ने किया तथा आभार यूवा जिला महामंत्री दिलीप सेठिया ने माना।

Chania