Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
वीपीएल-2 का रोमांच
-दूधिया रोशनी में हो रही रनों की बौछार
मन्दसौर।
गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 के द्वितीय दिवस दो लीग मैच खेले गए। पहला मैच मंदसौर स्ट्राईकर्स एवं क्रिक स्पार्टन के बीच खेला गया। जिसमें मंदसौर स्ट्राईकर्स 14.3 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहन राठी ने 28 बॉल में 37 रन (2 चौके, 2 छक्के) बेहतरीन पारी खेली। दिलीपसिंह चन्द्रावत ने 18 बॉल पर 20 रन (3 चौके), कप्तान दीपक पुनिया 11 बॉल पर 14 रन (2 छक्के), मोहित अलावत 11 बॉल 14 रन (3 चौके) बनाये। क्रिक स्पार्टन के गेंदबाज शाहबाज खान व उमर लेफ्टी ने 3-3 विकेट व आयुष जामवाल ने 2 विकेट लिये।
लेकिन जवाब में    क्रिक स्पार्टन 14.2 ओवर में 97 रन ही बना पाई। धर्मेश पटेल 31 बॉल पर 48 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें 5 छक्के एवं 2 चौके जड़े। अपूर्व द्विवेदी ने 11 बाल पर 15 रन (2 चौके), आयुष जामवाल ने 17 बाल पर 14 रन (2 चौके) बनाये। मंदसौर स्ट्राईकर्स के बॉलर अभिषेक पाठक व आशीष ने 2-2 विकेट लिये। मंदसौर स्ट्राईकर्स ने 19 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच रोहन राठी रहे।
दूसरा मैच मंदसौर मेवरिक्स व मंदसौर इंडियन के बीच हुआ। मेवरिक्स ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाये। वरूण लवाण्डे ने 31 बॉल पर सर्वाधिक 42 रन (4 चौके व 2 छक्के) बनाये। यश पाटीदार 19 बॉल पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। देव लकारा ने 2 विकेट लिये। वहीं मयंक रावत, अर्जुन रापरिया, सुजित नायक, अशोक शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
    मंदसौर इंडियन ने रनों को पीछा करते हुए मात्र 10.3 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिये। इसमें देव लाकरा ने धुआंधार पारी खेली। मात्र 25 बाल पर 45 रन बनाये। इसमें 6 चौके व 2 छक्के शामिल थे। अंकित दाबस ने भी 19 बाल में 34 रन  बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। उन्होनंे भी 8 चौके जड़े। इंकाश दोबल व कप्तान मयंक रावत ने नाबाद रहकर अपनी टीम को जीताया। मंदसौर मेवरिक्स के बॉलर विशाल गोधारा व यश पाटीदार ने 2-2 विकेट लिये। यह लीग मैच मंदसौर इंडियन ने 6 विकेट से जीत लिया। आतिशी पारी खेलने वाले देव लकारा मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरे दिन अम्पायर मनीष जायसवाल, अनुज टोटरे, अरविन्द कुमार तथा स्कोरर रूपेश प्रजापति व कमेंटर रमेश कुशवाह थे। इस अवसर पर वात्सल्य प्रीमियम लीग-2 आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Chania