Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
टेलीग्राम पर दावा परीक्षा से पहले दे दिया जाऐगा असल पर्चा, अधिकारियों ने कहा विघार्थी सावधान रहें
मंदसौर।
10वीं बोर्ड की परीक्षा के साथ टेलीग्राम पर इस बार फिर बच्चों के साथ ठगी का सिलसिला शुरू हो गया है। टेलीग्राम में कई गु्रप पर दावा किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा से पहले सुबह उन्हें ओरिजिनल पेपर दे दिया जाएगा, वहीं कई अन्य ग्रुप पर फीस देकर 80 प्रतिशत सवाल सही मिलने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश भर में 5 फरवरी को दसवीं के पेपर के साथ बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है।
350 में दिया जा रहा ओरिजिनल पेपर

एपमबी बोर्ड पेपर लीक गु्रप पर पहले गु्रप ज्वाइन करने के लिए 350 फीस ली जा रही है। हमने एक प्राइवेट गु्रप बनाया है जिसमें कहा गया कि आप अपनी परीक्षा से संबंधित टॉप 35 प्रश्न देंगे और कुछ टॉप 50 प्रश्न देंगे, जिनमें से 70-80 प्रतिशत आपके पेपर में आएंगे। हमारे गु्रप में शामिल होने की फीस 350 रुपए है। यदि आप हमारे समूह  में शामिल होना चाहते हैं, तो आप हमें नीचे दिए गए उपयोग कर्ता नाम में संदेश भेज सकते हैं और हमें बता सकते हैं हम आपको क्यूआर या यूपीआई देंगे, भुगतान करने और हमें स्क्रीनशॉट्स देने के बाद, हम आपको इसमें जोड़ देंगे, जिसके बाद पर्सनली बात करने पर युवक ने असली पेपर देने का वादा 350 रुपए में किया।
भ्रामक प्रचार से दूर रहें बच्चे

बच्चे किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी में ना फंसे। कोई भी प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग नहीं कर सकता है। लोगों के झूठे आश्वासन में नहीं आना चाहिए, और ना ही ऐसे किसी गु्रप का मेंबर बनना चाहिए। हमने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। तीन की गिरफ्तारी भी हो चुके हैं। हम लगातार साइबर पुलिस से संपर्क में हैं और सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हैं।
-डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी, सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल
Chania